जैसमिन मिस ,मिरान शेख मिस्टर फेयरवेल

 अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

नाहन-नाहन के प्रतिष्ठित अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में जमा दो कक्षा के छात्रों को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ यादगार फेयरवेल पार्टी दी गई। जमा एक कक्षा के छात्रों ने इस दौरान सीनियर कक्षा के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता पदमावती एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन अनिल जैन द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सोसायटी के महासचिव सचिन जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे। फेयरवेल को जमा एक के छात्रों ने स्वागत गीत से आरंभ किया, जिसके बाद रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुतियों का क्रम जारी रहा। इस दौरान जमा दो कक्षा के मिरान शेख को मिस्टर फेयरवेल तथा जैसमिन को मिस फेयरवेल चुना गया, जबकि जमा दो कक्षा के तारुषी और शिवम को मिस्टर इवनिंग और मिस इवनिंग चुना गया। वहीं मिस्टर क्रिसमेटिक सूरज तथा मिस क्रिसमेटिक आस्था को चुना गया। विदाई समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत फनी डांस, भांगड़ा तथा गिद्दा ने उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान स्कूल की डेज की कविताएं प्रस्तुत की गई, जिसे खूब सराहना मिली। इस दौरान टाईटल प्रदान करने का दौर चला, जिसे जमा एक के छात्रों ने सीनियर छात्रों छात्रों के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को ध्यान में रखकर दिया। फेयरवेल में जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को पूरी तरह सम्मान और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ यादगार विदाई दी। इस अवसर पर सोसायटी के चेयरमैन अनिल जैन ने छात्रों को आशीर्वाद स्वरूप संदेश देते हुए कहा कि छात्रों को जीवन के लक्ष्य को साधते हुए अपने माता-पिता, गुरुजनों तथा स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए। वहीं महासचिव सोसायटी सचिन जैन ने संदेश दिया कि आज के बदलते दौर में युवा छात्र आधुनिकता के साथ-साथ संस्कारों को न भूलें। छात्रों को एक अच्छे नागरिक बनने के लिए अपने कर्त्तव्यों के पालन को हमेशा सर्वोपरि रखना चाहिए।