जोघों स्कूल बना मॉडल विद्यालय

By: Feb 28th, 2020 12:20 am

अध्यापकों-अभिभावकों व विद्यार्थियों में छाई खुशी की लहर

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल का सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोघों अब मॉडल स्कूल बन गया है। स्कूल के आदर्श बनने से विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों में खुशी छा गई है। स्कूल के प्रिंसीपल राजकिशन रत्तेवाल ने कहा कि विद्यालय के सभी अध्यापकों की कड़ी मेहनत से इस विद्यालय ने अपना रूप पूर्ण रूप से ही बदल लिया है और अब यह विद्यालय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोघों बन गया है। उन्होंने बताया कि एसएमसी प्रधान कुलविंदर कौर और उनके सहयोगी सदस्यों ने भी इस विद्यालय को आदर्श बनाने हेतु बहुत ही लगन से कार्य किया है और नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने भी इसे आदर्श विद्यालय बनाने के लिए भरपूर सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने के लिए जिन सुविधाओं की जरूरत होती है, वह सभी सुविधाएं इस विद्यालय में शामिल है। स्थानीय पंचायत के प्रधान सिकंदर सिंह ने कहा कि स्कूल स्टाफ सदस्य पूरी प्रतिबद्धता और लग्न से कार्य कर रहे है और उनकी ही मेहनत से यह विद्यालय आदर्श बना है। इस विद्यालय में अनेक सुविधाएं है, जैसे ओपन एयर जिम, पुस्तकालय,  एडवेंचर खेलें, आईसीटी लैब, कम्प्यूटर लैब, बहुत बड़ा खेल मैदान, आरओ प्लांट  250 लीटर प्रति घंटा, इंग्लिश लैंग्वेज लैब, इंग्लिश और हिंदी मीडियम की अलग-अलग कक्षाएं,  कक्षा छठी से ही सभी कक्षाओं को कम्प्यूटर, प्रत्येक हाउस के बच्चों को ट्रैक सूट, सफेद पेंट, सभी क्लासों में सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए गए है। यहां तक कि कैमरों का पासवर्ड आम जनता के पास दिया गया है ताकि घर बैठकर ही बच्चों के माता-पिता अपने अपने बच्चों की गतिविधियां देख सके। इस अवसर पर प्रेमलता, अशोक कुमार, ज्योति स्वरूप,  मनमोहन गौतम, रंजना मिन्हास, मनीष देव,  प्रियंका,  मनोज कुमार, बलदेव सिंह,  राजेश कुमार,  सुच्चा सिंह, मनोज शर्मा,  चंपा देवी,  कला देवी, आशीष कुमार, विनीता, प्रमोद कुमार, हेमराज, शकुंतला देवी, राज कुमार और कृष्णा देवी ने स्कूल के मॉडल बनने पर हर्ष जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App