ज्ञानलोक

By: Feb 4th, 2020 12:02 am
  1. विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?

(क) 1 जून

(ख) 20 जून

(ग) 10 जून

(घ) 29 जून

  1. विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है?

(क) 28 मार्च

(ख) 17 जून

(ग) 8 सितंबर

(घ) 13 जनवरी

  1. विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है?

(क) 10 मार्च

(ख) 23 मई

(ग) 8 जून

(घ) 2 फरवरी

  1. दुनिया में कौन सा देश इंटरनेट का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है?

(क) चीन

(ख) जापान

(ग) अमरीका

(घ) भारत

  1. विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है?

(क) 1 जून

(ख) 14 जून

(ग) 30 जून

(घ) 5 जुलाई

उत्तर 1 ख 2 ख 3 ग 4 क 5 ख

यूज करें या नहीं, फेसबुक आप पर रखती है नजर

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक आपके ऊपर कितने तरह से नजर रखती है, शायद आपको इस बात का अंदाजा भी न हो। आपके फोन में फेसबुक बंद है, आप कोई दूसरा ऐप यूज कर रहे हैं। किसी ऐप के जरिए शॉपिंग कर रहे हैं या फिर कॉफी ऑर्डर कर रहे हैं, फेसबुक की नजर आपकी इस एक्टिविटी पर भी है। आम तौर पर ऐसा होता है, जब आप किसी वेबसाइट से कुछ शॉपिंग करते हैं या फिर कोई खास प्रोडक्ट के बारे में सर्च करते हैं, तो कुछ ही देर में वही प्रोडक्ट आपके फेसबुक में दिखने लगता है। ये दरअसल टार्गेटेड विज्ञापन है, जिसे फेसबुक यूज करता है। फेसबुक यूज न करें, तो भी आपका ऑफलाइन डाटा फेसबुक के पास पहुंच जाता है। फेसबुक के पास एक ऑफ फेसबुक एक्अिविटी नाम का ऑप्शन है। फेसबुक ने हिस्ट्री डिलीट करने का बटन दिया है। इसके के तहत दूसरी कंपनियां फेसबुक के साथ आपका डाटा शेयर करती हैं। इस डाटा में ये आपके द्वारा उन कंपनियों के साथ किया गया इंटरऐक्शन शामिल होता है।

नई नियुक्ति

संदीप मथरानी वीवर्क के सीईओ 

भारतीय मूल के अमरीकी और रियल एस्टेट क्षेत्र में दुनिया की जानी-मानी हस्ती संदीप मथरानी को ऑफिस शेयरिंग कंपनी वीवर्क का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। मथरानी ब्रूकफील्ड प्रॉपर्टी पार्टनर्स रिटेल ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव थे। वीवर्क में वह आर्टी मिन्सन और सेबास्टियन गनिंघम की जगह लेंगे। मथरानी आने वाले हफ्तों में वीवर्क ज्वाइन करेंगे। मार्सिलो वीवर्क के चेयरमैन बने रहेंगे और मथरानी उन्हें रिपोर्ट करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, मथरानी को संकट से जूझ रही कंपनी चलाने का भी अनुभव है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App