ज्ञानलोक

By: Feb 7th, 2020 12:03 am
  1. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहां है ?

क. नागपुर

ख. भोपाल

ग. आगरा

घ. अहमदाबाद

  1. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संस्थापक कौन है ?

क. मोहन भागवत

ख. अटल बिहारी वाजपेयी

ग. मोरारजी देसाई

घ. केशव बलिराम

  1. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई ?

क. 15 अगस्त 1947

ख. 6 अप्रैल 1980

ग. 26 जनवरी 1950

घ. 24 जनवरी 1944

  1. भारतीय जन संघ का स्थापना कब हुई थी ?

क. 27 सिंतबर 1925

ख. 25 मार्च 1960

ग. 21 अक्तूबर 1951

घ. 24 अक्तूबर 1951

उत्तर 1 क 2 घ 3 ख 4 ग

पोस्ट कोड-723 का परिणाम घोषित

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर आफिस असिस्टेंट (अकाउंट) पोस्ट कोड-723 का फाइनल परिणाम घोषित किया है। आयोग ने सात पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयोग को 4133 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 2802 सही पाए गए। लिखित परीक्षा में 1490 अभ्यर्थी पहुंचे जबकि 1312 अनुपस्थित रहे। सभी निर्धारित चरण पूरा करने के उपरांत सात को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची में रोल नंबर 723001202, 723001460, 723001980, 723002104, 723002310,  723002498, 723002755 शामिल हैं।

इक्डोल में 20 फरवरी तक लें सकेंगे प्रवेश

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) में शैक्षणिक सत्र 2019-2020 (जनवरी, 2020 से आरंभ हुए) प्रवेश के लिए स्नातक/स्नातकोत्तर तथा डिप्लोमा कोर्स के लिए पोर्टल 20 फरवरी तक ही खुला रहेगा तथा बीएड में प्रवेश के लिए पोर्टल 15 फरवरी, 2020 को बंद हो जाएगा। यह जानकारी इक्डोल के निदेशक आचार्य कुलवंत सिंह पठानिया ने देते हुए कहा कि इच्छुक विद्यार्थी इन तिथियों तक प्रवेश के लिए पंजीकृत हो जाएं, इसके बाद प्रवेश के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशानुसार प्रवेश की तिथियां निर्धारित की गई हैं। उन्होंने सभी इच्छुक विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे प्रवेश से संबंधी जानकारी इक्डोल की वेबसाइट तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं, जिस पर प्रवेश संबंधी विवरणिका उपलब्ध है तथा विद्यार्थी इक्डोल के कार्यालय के फोन नंबर पर – 0177-2833419 तथा 0177-2833444 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

एसएसए ने जारी की समर स्कूलों की डेटशीट

बता दें कि एसएसए ने समर स्कूलों की फाइनल परीक्षाओं को लेकर भी अधिसूचना जारी कर दी है। एसएसए की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 11 मार्च से कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, छठी, व सातवीं की फाइनल परीक्षा होनी है।

प्राइमरी  परीक्षा शेड्यूल

तिथि       कक्षा-1    कक्षा-2    कक्षा-3    कक्षा-4

11-3-20  हिन्दी      इंग्लिश    मैथ        ईवीएस

12-3-20  इंग्लिश    मैथ        ईवीएस    हिन्दी

13-3-20  मैथ        हिन्दी      इंग्लिश    इंग्लिश

16-3-20  –           –           हिन्दी      मैथ

अप्पर प्राईमरी  परीक्षा शैड्यूल

तिथि       कक्षा-6                            कक्षा-7

11-3-20  इंग्लिश                            मैथ

12-3-20  संस्कृत                            इंग्लिश

13-3-20  हिन्दी                              ड्राईंग

16-3-20  मैथ                                साईंस

17-3-20  साईंस                              हिन्दी

18-3-20  ड्राईंग                              सोशल साईंस

19-3-20  सोशल साईंस                      हिमाचल की लोक संस्कृति एवं योग

20-3-20  हिमाचल की लोक संस्कृति एवं योग                     संस्कृत   


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App