ज्ञानलोक

By: Feb 20th, 2020 12:02 am
  1. प्रशासनिक सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश को शिमला एवं कांगड़ा मंडल नामक दो भागो में कब बांटा गया ?

क. 1952

ख. 1971

ग. 1969

घ. 1979

  1. हिमाचल प्रदेश के वर्तमान विधान सभा भवन का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?

क. 1925 में

ख. 1935 में

ग. 1945 में

घ. 1955 में

  1. 1967 से 1971 के बीच हिमाचल प्रदेश किस राज्य के उच्च न्यायालय के अधीनस्थ था ?

क. दिल्ली

ख. उतर प्रदेश

ग. पंजाब

घ. महाराष्ट्र

  1. प्रदेश में जमींदारी प्रथा का अंत कब हुआ था ?

क. 1950-51

ख. 1954-55

ग. 1952-53

घ. 1966-67  

उत्तर 1 ग 2 क 3 क 4 ख

नई नियुक्ति

जनरल अता हसनैन को एनडीएमए में तैनाती

नई दिल्ली – सेना की श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी इन सी) रह चुके लेफ्टनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) का सदस्य नियुक्त किया गया। उनके समेत एनडीएमए में बुधवार को तीन सदस्य नियुक्त किए गए, जिनमें तटरक्षक के पूर्व महानिदेशक राजेंद्र सिंह और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम में नीति सलाहकार कृष्ण वत्स को भी एनडीएमए में सदस्य बनाया गया है। कमल किशोर वर्तमान में सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अगले पांच साल के लिए बढ़ाया गया है, यह आदेश 16 फरवरी से प्रभावी होगा। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने एनडीएमए में नियुक्तियों को मंजूरी दी है। सभी नव नियुक्त सदस्यों का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा।  इसके अलावा उनका रैंक केंद्र सरकार में सचिव के रैंक के बराबर होगा एवं उन्हें 80,000 रुपए मासिक वेतन मिलेगा तथा अन्य लाभ भी मिलेंगे। बता दें कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App