ज्ञानलोक

By: Feb 24th, 2020 12:05 am
  1. अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस कब मनाया जाता है?

(क) 2 अप्रैल

(ख) 6 अप्रैल

(ग) 12 अप्रैल

(घ) 18 अप्रैल

  1. अफ्रीका की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी जो न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई?

(क) नेस्पेर्स

(ख) रेम्ग्रो

(ग) फर्स्टरैंड

(घ) जूमिया

  1. विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है?

(क) 2 अप्रैल

(ख) 7 अप्रैल

(ग) 10 अप्रैल

(घ) 17 अप्रैल

  1. विश्व कैंसर दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?

(क) 1 फरवरी

(ख) 2 फरवरी

(ग) 3 फरवरी

(घ) 4 फरवरी

  1. अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?

(क) 1 फरवरी

(ख) 2 फरवरी

(ग) 3 फरवरी

(घ) 4 फरवरी

उत्तर : 1 ग 2 घ 3 ग 4 घ 5 ख

आईफोन-9 पर कोरोना का असर  लांचिंग डेट में हो सकता है फेरबदल

चीन में फैली महामारी कोरोनो वायरस का असर मोबाइल कंपनी एप्पल पर भी पड़ता दिख रहा है। कोरोना वायरस के कारण एप्पल को अपने आईफोन-9 की लांचिंग डेट में फेरबदल करना पड़ सकता है। इससे पहले, रिपोर्ट में कहा गया था कि एप्पल अपने नए आइफोन-9 की लांचिंग 31 मार्च को करेगा, जबकि यह फोन तीन अप्रैल से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा। मगर कोरोना वायरस के कारण एप्पल इस फोन की  की लांचिंग डेट को आगे खिसका सकती है। इसी महीने की शुरुआत में एप्पल के सीईओ टीम कुक ने चीन में कंपनी के तिमाही योजना में संशोधन किया था। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण चीन में एप्पल की उत्पादन में कमी और कमजोर मांग के कारण यह कदम उठाया गया है।

नई नियुक्ति

भारतीय अजीत जैन को बर्कशायर की कमान

दुनिया भर में मशहूर सफल निवेशक वॉरेन बफेट ने बर्कशायर हैथवे से अपनी विदाई की बात कही। उन्होंने शेयरधारकों को अपना वार्षिक खत जारी किया, जिसमें लिखा, बर्कशायर हैथवे उनकी और चार्ली मुंगेर की विदाई के 100 फीसदी तैयार है। संभावना है कि उनके बाद भारत में जन्मे अजीत जैन कंपनी की कमान संभालेंगे। ओमाहा के दिग्गज निवेशक बफेट हर साल खत जारी करते हैं। वे निवेश को लेकर अपनी स्ट्रैटिजी के बारे भी कई बातें बताते हैं। बर्कशायर हैथवे की वार्षिक जनरल मीटिंग दो मई  को होने वाली है, जिसमें उनके उत्तराधिकारियों का ऐलान किया जाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App