टिक-टॉक का अनुचित प्रयोग

By: Feb 11th, 2020 12:05 am

-राजेश कुमार चौहान

हमारे देश की युवा पीढ़ी पर सोशल साइट्स का सरूर कुछ ज्यादा ही चढ़ गया है। इस कारण कुछेक तो अलग तरह की सेल्फी इन साइट्स पर शेयर करने के चक्कर में ऐसी जगह भी सेल्फी लेने से गुरेज नहीं करते, जहां उनकी जान को खतरा भी होता है।  आजकल टिक-टॉक के जरिए अपनी अलग तरह की वीडियो अपलोड कर अपना करतब दुनिया को दिखाने की होड़ भी लगी है, इसका भूत तो कुछ इस कद्र चढ़ा है कि उन्हें अच्छे-बुरे और किसी की धार्मिक भावनाओं की परवाह भी नजर नहीं आ रही, इसका एक उदाहरण पंजाब के अमृतसर में स्थित गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर के पास एक युवती ने पंजाबी गाने पर डांस कर अपनी वीडियो टिक-टॉक पर अपलोड कर दिया, इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी। हालांकि अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने यहां टिक-टॉक न बनाने को पोस्टर लगा दिए हैं। लोगों को चाहिए कि वे खुद भी और अपने बच्चों को भी समझाएं की टिक-टॉक का प्रयोग मात्र मनोरंजन के लिए करें, और ऐसी जगह पर टिक-टॉक बनाने से परहेज करें, जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App