टीचर-लैब अटेंडेंट हो सकते हैं चार्जशीट

By: Feb 20th, 2020 12:20 am

शिमला – शिमला जिला के मतियाणा स्कूल में लैब ब्लास्ट मामले पर शिक्षा विभाग की प्रारंभिक जांच पूरी हो गई है। इस जांच में स्कूल के कैमेस्ट्री शिक्षक और लैब अटेंडेट की लापरवाही बताई गई है। बताया जा रहा है कि अब इन दोनों शिक्षकों को शिक्षा विभाग कंडक्ट रूल के तहत चार्जशीट भी इसी हफ्ते कर सकता है। फिलहाल शिक्षा विभाग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतियाणा के कैमेस्ट्री शिक्षक और लैब अटेडेंट को नोटिस भेज दिया है। वहीं दो दिन के अंदर इतनी बड़ी लापरवाही का कारण पूछा है। बता दें कि बुधवार को शिक्षा विभाग के पास पहुंची जांच रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया गया है कि छात्रों का प्रेक्टीकल चल रहा था, वहीं शिक्षक अंदर नहीं थे, इस दौरान लैब अटेंडेंट भी अंदर नहीं थे। इस बीच किसी एक लड़के ने कैमिकल वाला पदार्थ ज्यादा डाल दिया, जिस वजह से धमाका हो गया। शिक्षा विभाग ने जिन अधिकरियों को जांच रिपोर्ट सौंपी थी, उन्होंने पूरी तरह से इसे स्कूल शिक्षकों की गलती बताया है। यही वजह है कि शिक्षा विभाग ने अब लैब ब्लास्ट मामले पर सख्त कार्रवाई करने का मूड़ बना दिया है। बता दें कि बीते सोमवार को सरकारी स्कूल में हुई इस घटना से पूरे प्रदेश के अभिभावकों के लिए दिल दहलाने वाली खबर थी। आज पूरे प्रदेश में अभिभावक इस घटना के बाद अपने बच्चों को साइंस लैब में भेजने से कतरा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह हादसा स्कूल में तब हुआ, जब बोर्ड परीक्षाएं भी कुछ दिनों बाद होनी हैं। ऐसे में जो छात्र चार मार्च तक ठीक नहीं हुए उन्हें बोर्ड परीक्षाओं में बैठना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि जानकारी मिली है कि शिक्षा विभाग स्कूल शिक्षा बोर्ड को इन छात्रों के लिए राइटर मुहैया करवाने को लेकर मांग भेज सकता है। ऐसे में कहा तो यह भी जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए इन छात्रों का साल बर्बाद न हो, इसको लेकर कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। फिलहाल अहम यह है कि इस मामले पर आखिर स्कूल शिक्षक व लैब अटेंडेट पर क्या कार्रवाई होती है। गौर हो कि शिमला जिला के मतियाना स्कूल में साइंस लैब में ब्लास्ट होने से छात्रों के साथ हुए हादसे पर शिक्षा विभाग ने उसी समय उपनिदेशकों से रिपोर्ट तलब की थी। उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत ने जांच कमेटी का गठन किया था, वहीं शिमला उपनिदेशक कार्यालय से दो सदस्य कमेटी को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। फिलहाल ठियोग के मतियाना स्कूल की कैमिस्ट्री लैब में हुए विस्फोट के मामले पर चौकाने वाले कई तथ्य सामने आए हैं। फोरेंसिंक विभाग की प्रारंभिक जांच में पहले से ही खुलासा हो गया था कि यह कैमिकल विस्फोट था। हाइड्रोक्लोरिक एसिड और अमोनिया के एक साथ मिलने से धमाके की संभावना विभाग की ओर से जताई गई थी। जानकारी के अनुसार एक छात्र एक्सपेरिमेंट कर रहा था और उस वक्त करीब 8 छात्र लैब में मौजूद थे, जैसे ही छात्र ने फलास्क में कैमिकल डाला और एकदम गैस बननी शुरू हो गई, विस्फोट की आशंका को देखते हुए छात्र फ्लासक को जैसे ही बाहर फेंकने की कोशिश कर रहा था, उसी वक्त धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि जो छात्र दरवाजे से अंदर आ रहे थे, वो धमाके की चपेट में आ गए। इससे कांच के टुकड़े छात्रों के शरीर में घुस गए, दो छात्रों का पीजीआई में इलाज चल रहा है, बताया जा रहा है कि एक छात्रा की आंख के ठीक उपर कांच लगा है, और उसे 12 टांके लगे हैं। हाथ में कांच के टुकड़े घुसे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App