टीसीपी एक्ट के विरोध में सीएम को भेजा ज्ञापन

बंजार – नगर पंचायत बंजार में टीसीपी एक्ट के विरोध में नगर पंचायत बंजार के 305 बाशिंदों द्वारा  हस्ताक्षरित विरोध ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज के माध्यम से गुरुवार को भेजा गया।  ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पंचायत बंजार के समस्त बाशिंदों की जन भावनाओं के मद्देनजर टीसीपी एक्ट को निरस्त करके नगर पंचायत बंजार में पूर्व की भांति एनएसी एक्ट यथावत कार्य करता रहे तथा टीसीपी एक्ट के  प्रस्तावित सेक्शन 15, सेक्शन 16 सहित एएलयू को लागू करने पर शीघ्र रोक लगाई जाए, वहीं, प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन की प्रति नगर पंचायत के सचिव प्रभु दयाल शर्मा को भी सौंपी। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान समय में नगर पंचायत बंजार के अंतर्गत सात वार्ड अस्तित्व में हैं, जिनका क्षेत्रफल 225 हेक्टेयर क्षेत्र तक फैला है 225 हेक्टेयर क्षेत्र में से 95 प्रतिशत क्षेत्र वाले भू-भाग में नगर पंचायत बंजार के सातों वार्डों के स्थायी बाशिंदों द्वारा अपने-अपने रिहायशी मकान, दुकानें, व्यावसायिक परिसरों का निर्माण वर्षों पहले किया जा चुका है। नगर परिषद बंजार का क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से काफी सिकुड़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त टीसीपी एक्ट की आड़ में निदेशक शहरी विकास विभाग ने 20 जुलाई, 2017 को सचिव नगर पंचायत के नाम भेजे पत्र संख्या 8123, 8157 को निरस्त करके नगर परिषद बंजार में पूर्व की भांति एनएसी एक्ट यथावत रखने के निर्देश संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी को जारी करने की सभी नगरवासी ने मुख्यमंत्री से मांग की है।  इस दौरान उर्मिला नेगी, लीला रायल, बिमला शर्मा, सीमा खन्ना, सीता शर्मा, रूपा सर्वटा, श्रवण कुमार शर्मा, महेंद्र शर्मा, लाल चंद ठाकुर, टीसी महंत, गुलशन कुमार ,मोहित राय कनैया शर्मा, भगत राम ठाकुर, प्रदीप गुप्ता, प्रेम राही, छापेराम, सुरेंद्र पठानिया, रमेश चंद व बाल कृष्ण शर्मा, अनु, प्रताप शर्मा काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।