टैक्सी यूनियन से हर माह लें छह हजार

ऊना – न्यू आईएसबीटी ऊना में टैक्सी व बस आपरेटर्स को पेश आ रही दिक्कतों को लेकर गुरुवार एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी मसलों को सुलझा लिया गया। इस दौरान प्री-पेड टैक्सी यूनियन को आईएसबीटी परिसर में पर्याप्त स्थान न मिलने की समस्या पर विचार-विमर्श के उपरांत एसडीएम ने एमआरसी ग्रुप के निदेशक को निर्देश दिए कि वह अड्डा क्षेत्र में जनता की सुविधा के लिए कम से कम पांच टैक्सियां खड़ी करने के लिए स्थान आबंटित करें। स्थान आबंटन के एवं में उन्होंने एमआरसी ग्रुप को टैक्सी यूनियन से प्रति माह 15 हजार के स्थान छह हजार रुपए वसूलने के निर्देश दिए। बैठक में बस आपरेटर्स की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बस आपरेटरों ने प्रति चक्कर के स्थान पर 24 घंटे की दर से अड्डा शुल्क लेने की मांग की। इस पर एसडीएम ने कहा कि कंपनी प्रति 24 घंटे की दर से निर्धारित अड्डा शुल्क की वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला एचआरटीसी के अधिकारियों ने प्रदेश सरकार के साथ उठाया था और अब इसमें स्पष्टीकरण आ चुका है कि प्रति 24 घंटा की दर से अड्डा फीस वसूल की जाएगी ( एसडीएम ने प्रीपेड टैक्सी यूनियन को टैक्सियों की सूची एमआरसी ग्रुप को उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एमआरसी ग्रुप के निदेशक राघव रंजन, मैनेजर प्रवेश शर्मा, आरएम एचआरटीसी जगर नाथ, एसएचओ दर्शन सिंह सहित टैक्सी तथा बस आपरेटर यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।