ट्रंप ने पूछा कितना निवेश किया अंबानी बोले, सात अरब डालर

By: Feb 26th, 2020 12:03 am

नई दिल्ली – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को भारतीय सीईओ से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आप लोगों ने अमरीका में कितना निवेश किया है, मैं उस पर नजर रखता हूं। मुकेश अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि मैंने अमरीका में सात अरब डालर का निवेश किया है, जिस पर उन्होंने कहा कि यह अच्छा है। श्री अंबानी ने यहां अपने टेलिकॉम बिजनेस की भी बात की, जिस पर ट्रंप ने पूछा कि क्या आप 5जी भी ला रहे हैं। इस पर अंबानी ने कहा कि हां हम 5जी के क्षेत्र में भी कदम रखेंगे। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस एकमात्र कंपनी है, जिसने चाइनीज कंपोनेंट का इस्तेमाल नहीं किया है। अंबानी ने ट्रंप को उनकी लीडरशिप के लिए भी शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि आपके शासनकाल में भारतीय कंपनियों को वहां बिजनेस करना आसान हुआ है। तमाम प्रक्रियाएं तेज और आसान हो गई हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह प्रक्रिया जारी रहेगी। इस पर ट्रंप ने कहा कि जरूर, लेकिन मुझे अमरीका का राष्ट्रपति बने रहना होगा। यहां उन्होंने अपनी जीत की भी उम्मीद जताई। मुकेश अंबानी ने ट्रंप को अमरीका में कारपोरेट टैक्स रेट घटाने के लिए शुक्रिया कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App