ट्रक की टक्कर से रेल ट्रैक पर गिरा कैरोसिन से भरा टैंकर

By: Feb 28th, 2020 12:22 am

कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर पेश आया हादसा, घायल ट्रक-टैंकर के चालक पीजीआई रैफर

सोलन – कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर एक ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर क्रैश बैरियर और पैरापिट को तोड़कर हाई-वे के नीचे से गुजर रही विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर जा गिरा। इस हादसे में ट्रक व टैंकर चालक दोनों को ही गंभीर चोटें आई है, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। उधर, रेलवे ट्रैक पर टैंकर के गिरने पर सुबह कालका से शिमला जा रही अप ट्रेनें भी लेट हुई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब सवा तीन बजे का बताया जा रहा है।  टैंकर (एचपी-62बी-6767) करीब लगभग एक बजकर 30 मिनट पर कालका से आर्मी कैंप समंधु (किन्नौर) की ओर कैरोसिन लेकर रवाना हुआ था। जैसे ही यह टैंकर धर्मपुर से थोड़ा आगे दोसड़का के समीप पहुंचा तो सोलन से जा रहा ट्रक (एचआर-65ए-2772) ने सड़क के बीच लगे डिवाइडर लांघ कर टैंकर के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। इस कारण टैंकर का बैलेंस खराब हो गया व सड़क से नीचे लुढ़क कर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर जा गिरा गया। टैंकर में भरा हुआ सारा मिट्टी का तेल लीक हो गया।  टैंकर की ट्रैक पर गिरने की सूचना जैसे ही थाना धर्मपुर को मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और इस बारे रेलवे बोर्ड को बताया गया। सभी टीमें मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया और ट्रैक को सुचारू करने में टीमें जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की। वहीं ट्रैक पर केरोसिन से भरा टैंकर गिर जाने की सूचना मिलते ही एसडीएम सोलन रोहित राठौर भी टीम सहित मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गनीमत यह रही कि टैंकर  गिरने के बाद आग जैसी कोई घटना नहीं हुई । हालांकि प्रशासन की तरफ से इससे निपटने के लिए मौके पर दमकल विभाग की गाडि़यों को भी तैनात कर दिया था। साढ़े पांच घंटे बंद रहा ट्रैक टैंकर के ट्रैक पर गिरने के बाद ट्रैक करीब साढ़े पांच घंटे बाद खुला। इसके बाद ही सभी ट्रेनों को शिमला की ओर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेक पर टैंकर गिरने के बाद अप पैसेंजर ट्रेन 52457 को धर्मपुर में करीब साढ़े तीन घंटे तक रोका गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App