ट्रिनिटी स्कूल में छात्रों को स्वास्थ्य पर दी जानकारी

बंजार-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एकदिवसीय राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत बंजार के ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षक किशन चंद ने की। कार्यक्रम में ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल बंजार की प्रधानाचार्य किरण डेंग ने स्वास्थ्य विभाग टीम का स्वागत किया। हैल्थ एजुकेटर किशन चंद ने सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दीं। इस दौरान एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को चार टीमों में बांटा गया। प्रथम आने वाले छात्रों में पारुल, आर्यन एवं कृतिका व दूसरे स्थान में आरोही, सौरव एवं टार्जन तथा तीसरे स्थान पर साक्षी, संतोष एवं कृतिका को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं, अखिलेश, सुमित एवं ज्योतिका को सहानुभूति पुरस्कार  प्रदान किया गया। श्रोताओं में सबसे अधिक उत्तर देने वाले छात्र विथल ठाकुर को भी नकद पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए प्रधानाचार्य ने स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया।