ट्विटर पर कारोबारी की शिकायत पर मदद

By: Feb 15th, 2020 12:07 am

नई दिल्लीकेंद्र सरकार की देश की रीढ़ माने जाने वाले छोटे कारोबारियों का व्यापार फले फूले इसके लिए वह लगातार विभिन्न तरह की योजनाएं तो बना ही रही है और  इनकी दिक्कतों को लेकर भी कितनी सजग है इसका संजीदा उदाहरण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बैंक से परेशान कारोबारी की दिक्कत को दूर करने के लिए आगे आना है। लघु और मध्यम उद्योग चलाने वाले संजय पटेल ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया को लेकर श्रीमती सीतारमण को उनके ट्विटर  पर टैग कर अपनी व्यथा लिखी। श्री पटेल की शिकायत है कि उसने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से ऋण लिया था और इस कर्ज को वह चार माह पहले ही अदा कर चुका है। श्री पटेल ने 13 फरवरी को अपने ट््वीट में लिखा कि मेरी एक लघु और मध्यम क्षेत्र की कंपनी है। कारोबार को कठिन परिस्थितियों में चलाते रहने के हमने अपनी निजी संपत्ति तक बेच दी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हमने कर्ज लिया था और उसका चार माह पहले भुगतान कर देने के बावजूद वह हमारे घर के दस्तावेज नहीं दे रहा है। हमारी सहायता कीजिए और हमारी फैक्टरी की काफी कीमत है। कारोबारी की इस व्यथा पर सुश्री सीतारमण ने ट््विटर पर लिखा कि यह जानकारी दुख हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App