ठेका मजदूर यूनियन ने किया धरना-प्रदर्शन

By: Feb 7th, 2020 12:20 am

तहसील आफिस के बाहर किया प्रदर्शन,नगर परिषद प्रशासन पर लगाए अनदेखी के आरोप

रामपुर बुशहर – नगर परिषद रामपुर ठेका मजदूर यूनियन संबंधित सीटू ने उनके द्वारा सौंपे गए मांगपत्र पर प्रबंधन व ठेकेदार के अडि़यल रवैये के विरोध में गुरुवार को तहसील कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस धरने को संबोधित करते हुए दिनेश मेहता व यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र ने कहा कि मजदूरों द्वारा लगातार समस्याओं को उठाने के बावजूद भी नगर परिषद प्रशाशन अनदेखी कर रहा है। यूनियन ने कहा कि जिस तरीके से श्रम कानूनों की खुली उलंघना का मौका मिल रहा है उससे जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार का रवैया भी मजदूरों के विरोधी है। यूनियन ने तहसील आफिस में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार से बातचीत की जिसमें उन्होंने माना कि सभी मजदूरों की मांगों पर नगर परिषद प्रशासन व ठेकेदार 19 फरवरी को बैठक कर सभी मसलों पर बातचीत की जाएगी। यूनियन ने कहा यदि इस दिन भी मांगपत्र पर सकारात्मक बातचीत नहीं होगी तो कड़े आंदोलन पर उतारू हो जाएंगें। इस धरने में ललिता, प्रेम कायथ, मंजु ,सुशीला ,अमित ,साहिल, बंधेइन, मनिता, नीलम, प्रेम, मोहित, अमन, बनती, और रजनी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App