डंगार-लदरौर सड़क पर खतरनाक सफर

By: Feb 25th, 2020 12:19 am

भू-स्खलन से रोड के किनारे का डंगा धंसने के बाद वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही परेशानी

डंगार चौक –डंगार-लदरौर सड़क पर करीब सात माह पहले हुए भू-स्खलन के लिए डंगा लगाने को लोक निर्माण विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही से वाहन चालकों व राहगीरों पर कभी भी भारी पड़ सकती है। डंगार चौक से सौ मीटर आगे लदरौर सड़क पर भू-स्खलन के कारण लगभग 12 मीटर की गहरी खाई बन गई है। भू-स्खलन से सड़क का एक हिस्सा भी धंस जाने के कारण सड़क की चौड़ाई काफी कम हो चुकी है। एक साथ दो वाहनों के गुजरने के दौरान हादसों का अंदेशा बना रहता है। रात के समय सड़क पर गुजर रहे कई राहगीर इस जगह पर हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। स्थानीय निवासी रोशन लाल, प्रवीण कुमार, अंकु पंडित, सुमन शर्मा, मोनु, सुरेश धीमान, जगदीश चंद, अभिषेक, कृष्ण चंद व हेमराज सहित अन्यों ने बताया कि थोड़ी सी बारिश होते ही सड़क कीचड़ से लबालब हो जाती है व सड़क धंसना शुरू हो जाती है। यहां पर वाहन चलाना तो दूर लोगों को पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। सड़क के भू-स्खलन से लोगों के उपजाऊ भूमि में सड़क की मिट्टी व पानी घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है व उनकी फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं स्थानीय लोग इस बारे में लोग लोक निर्माण विभाग व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 पर शिकायत पत्र भेज चुके हैं, लेकिन भी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि शिकायत के बावजूद भी संबंधित विभाग ने आखें बंद कर बैठा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सड़क किनारे डंगा नहीं लगाया गया तो उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। उधर लोक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभियंता मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि मामला ध्यान में है तथा शीघ्र ही डंगे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App