डलहौजी में  मुकेश ऋषि को देखने उमड़ी भीड़

डलहौजी। बालीवुड अभिनेता मुकेश ऋषि ने पर्यटन नगरी डलहौजी के भ्रमण पर पहुंचे। मुकेश ऋषि के डलहौजी में होने की सूचना पाते ही प्रशंसकों की भीड़ एकत्रित हो गई। प्रशंसकों ने बर्फ के बीच मुकेश के साथ फोटो खिंचवाए व आटोग्रॉफ लिए। उल्लेखनीय है कि मुकेश ऋषि ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें सरफरोश, सूर्यवंशम, जुड़वां व घातक आदि शामिल हैं। मुकेश ऋषि की गिनती बालीवुड के खतरनाक विलेन में होती रही है। मुकेश ने अपनी नकारात्मक भूमिकाओं से आडियंस को काफी हद तक प्रभावित किया है। मगर दर्शर्क मुकेश की खलनायकी को बेहद पसंद करते हैं।