डा. मुकेश शर्मा का भव्य स्वागत

By: Feb 21st, 2020 12:20 am

थाईलैंड के बैंकॉक से ‘भारत गौरव’ पुरस्कार लेकर लौटे,संस्थान में सजा स्वागत कार्यक्रम

आनी – शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं के लिए हाल ही में थाईलैंड के बैंकॉक से भारत गौरव पुरस्कार लेकर लौटे संस्थान के चेयरमैन एवं ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डा. मुकेश शर्मा का बीएड व एमएड कालेज संस्थान ने कालेज में उनका फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर जोरदार तरीके से वेलकम किया। संस्थान ने इस मौके पर उनके स्वागत व सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिसमें बीएड छात्रों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से खूब समां बांधा। कार्यक्रम के अंत में कालेज प्रशासन व छात्रों ने अंत में मुख्यातिथि डा. मुकेश शर्मा के हाथों केक काटकर तथा उनके संग एक सामूहिक नाटी  डालकर उनकी उपलब्धि की खुशी को सांझा किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन संस्थान की शिक्षक कुमारी सीमा ने किया। उन्होंने अपनी दिलकश शे-र-ओ-शायरी से अभिनंदन कार्यक्रम में खूब रस घोला, वहीं कालेज प्राचार्य डा. नवीन मोकटा ने अपने संबोधन में डा. मुकेश शर्मा की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला और शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को अतुलनीय बताया। कार्यक्रम में डा. मुकेश शर्मा ने उनके भव्य स्वागत  के लिए डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड  कालेज संस्थान के परिवार का आभार जताया और कहा कि शिक्षा ही जीवन का मूलमंत्र है। कार्यक्रम में डा.मुकेश शर्मा के साथ उनके उद्धव शर्मा, कालेज प्राचार्य डा. नवीन मोकटा, उनके अजीज दोस्त ,लेखक व साहित्यकार छविंद्र शर्मा, समाजसेवी उमादत्त, त्रिलोक, शिक्षक सरोज, अनिता, प्रो. प्रदीप गोस्वामी, बलवीर, अजय, राजेंद्र सदरेट, रणजीत सीमा, व दीपक  समेत पूर्व छात्र व अध्ययनरत छात्र उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App