डीएवी बनीखेत में हिंदी-पंजाबी तड़का

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

वार्षिक समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने जमाया रंग, रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

बनीखेत –डीएवी कालेज बनीखेत का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में बास्केटबाल एसोसिएशन के राज्य प्रधान डा. मनीष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्ढा व उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार भी विशेष तौर से मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित करके विधिवत तरीके से समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में कालेज के छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि डा. मनीष शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों से चित लगाकर पढ़ाई करके जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर अपने गुरूजनों व अभिभावकों का नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षित नागरिक ही देश के विकास में योगदान दे सकता है। उन्होंने छात्रों को जीवन में शिक्षा के महत्व से भी अवगत करवाया। इससे पहले कालेज के प्रिंसीपल डा. बलजीत पटियाल ने मुख्यातिथि संग अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। उन्होंने वर्ष के दौरान शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों में अर्जित उपलब्धियों की रिपोर्ट भी पेश की। तदोपरांत मुख्यातिथि ने कालेज के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। मुख्यातिथि डा. मनीष शर्मा ने 25 हजार और नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने 11 हजार रुपए की राशि कालेज प्रबंधन को देने की घोषणा भी की। इस मौके पर चमेरा के वरिष्ठ प्रबंधक उपिंद्र व शक्ति सिंह पठानिया और कालेज स्टाफ के अलावा कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App