डेढ़ माह… 44 मामले 41 किलो चरस बरामद

By: Feb 19th, 2020 12:20 am

कुल्लू –अंतरराष्टीय स्तर पर चरस के काले कारोबार के लिए बदनाम जिला कुल्लू आज चरस की कालिक से बाहर निकलना शुरू हो गया है। कारण यह है कि जिला पुलिस का पिछले एक साल से नशे पर पूरी तरह से प्रहार चल रहा है। जिला पुलिस का नशे के खात्मे और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पूरा फोकस है।  बता दें कि जिला पुलिस ने उन बड़े सौदागरों को भी तलाशना आरंभ कर दिया है, जो चरस के कारोबार में कई सालों से संलिप्त थे और पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे। यही नहीं,  महिलाएं भी इस काले कारोबार में मशगूल थीं, लेकिन पुलिस महिला चरस तस्करों तक पहुंच नहीं पाती थी। पिछले कुछ महीनों की बात की जाए तो पुलिस की गिरफ्त में ऐसी महिलाएं आ रही हैं, जिनका कई सालों से चरस कारोबार में हाथ था। यही नहीं, जिला कुल्लू में कितने युवा चिट्टे की सप्लाई करते हैं और इन तक दिल्ली से कैसे चिट्टा पहुंच जाता है। पुलिस ने उन ठिकानों को भी दिल्ली में जा कर धवस्त कर दिया है और पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जोरों पर चला हुआ है। हर दूसरे दिन चरस, चिट्टे के साथ लोग पकड़े जा रहे हैं। बता दें कि जनवरी और फरवरी माह में अभी तक पुलिस ने 44 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें करीब 50 के आसपास लोग गिरफ्तार किए हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने लगभग डेढ़ माह में 41 किलो चरस वरामद की है। चरस में सबसे बड़ी खेप पिछले दिन ही पकड़ी गई है, जो आठ किलो से अधिक थी। वहीं, पुलिस ने चिट्टे के साथ भी युवकों को धर दबोचा है। पुलिस ने डेढ़ महीने में 102.097 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस के अलावा 62 ग्राम अफीम भी पुलिस ने बरामद की है। वहीं, पॉपी स्टा 666, एमडीएमए 4.2 ग्राम, नशीली दवाइयां-15, एलएसडी पेपर-सात, बाउन पाउडर 96 ग्राम बरामद किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस चरस का कारोबार करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखे हुए है। पुलिस चरस के काले कारोबार में जुड़े चैनल को ढूंढ रही है। उन्होंने बताया कि इस में चरस उगाने से लेकर सप्लायर, खरीददार और आगे खरीदफरोख्त करने वाला गिरफ्तार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल से भी जिला कुल्लू चरस माफिया के  तार जुड़े हुए हैं। वहीं, लोग भी चरस के समूल नाश के लिए पुलिस को  सहयोग दे रहे हैं। वहीं, कुल्लू पुलिस यातायात नियमों के लिए गंभीर है। कुल्लू शहर में वाहन चालकों को 30-40 की स्पीड से चलना होगा। पुलिस ने वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए आईटीएम सिस्टम लगाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App