ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में 239 पास

By: Feb 25th, 2020 12:19 am

बिलासपुर में ट्रायल के लिए उमड़ी भीड़, आज होगी वाहनों की पासिंग

बिलासपुर –शहर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ट्रायल देने वालों की सोमवार को भीड़ रही। एचआरटीसी वर्कशॉप में लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल देने के लिए सुबह नौ बजे से ही स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। इस प्रकिया में सैकड़ों लोगों ने ट्रायल दिया। आरटीओ एसके पराशर ने बताया कि सोमवार को निगम की वर्कशॉप मैदान में करीब 350 आवेदकों का टेस्ट लिया गया, इनमें से 239 लोग सफल रहे। ट्रायल प्रक्रिया के दौरान 28 हेवी डीएल, 88 एलएमवी, 115 स्कूटर-वाइक, चार ऑटो और चार के ट्रैक्टर डीएल पास किए गए हैं। हालांकि प्रक्रिया में असफल रहे लोगों को दोबारा ट्रायल देना होगा। आरटीओ ने बताया कि जिनका लर्निंग लाइसेंस बन चुका है, वे स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज बिलासपुर में वाहनों की पासिंग की जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन विभाग बिलासपुर ने जिला में दिंसबर माह में होने वाली वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए तिथियां घोषित की जा चुकी हैं। एसके पराशर ने कहा कि बिलासपुर जिला में वाहनों की पासिंग व विभिन्न क्षेत्रों में ड्राइविंग टेस्ट में सभी वाहन मालिक बताई हुई तिथि पर समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि वाहन पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया को सफल बनाया जा सके। आरटीओ एसके पराशर ने कहा कि अगर विभाग के पास किसी भी बस आपरेटर के तय रूट पर नहीं जाने की लिखित शिकायत आती तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने सभी वाहन आपरेटरों को दी गई तिथि पर समय पर वाहन पासिंग के लिए पहुंचने का आग्रह किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App