ढाबों से छुड़ाए बाल मजदूर

By: Feb 15th, 2020 12:16 am

शिमला में लेबर डिपार्टमेंट और चाइल्डलाइन ने की संयुक्त कार्रवाई, 12-13 साल के छह बच्चे करवाए आजाद

शिमला-शिमला के  ढाबों में श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन ने छापा मारा है, जिसे लेकर दुकानदारों  में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक लगभग छह बाल मज़दूरों को छुड़वाया गया है। जानकारी के मुताबिक शिमला के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन शिमला व श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शिमला के विभिन्न स्थानों पर दुकानों व ढाबों मे निरीक्षण के दौरान पाए गए बाल मजदूरों को जिनकी उम्र लगभग 12-13 साल थी, छुड़ाया गया। उसके उपरांत जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करके बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार उन्हें अस्थायी रूप से आश्रय प्रदान किया गया व आगामी कार्रवाई जारी है। काफी लंबे समय से कुछ ढाबों से ये शिकायतें आ रहीं थीं कि कुछ ढाबों में बाल मज़दूरी करवाई जा रही है, जिसमें बाल मज़दूरी करने वाले बच्चों की उम्र 13 वर्ष से नीचे की जांची गई है। श्रम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसे लोगों को जरा भी बख्शा नहीं जाएगा, जो कम उम्र के बच्चों से बाल मज़दूरी करवा रहे हैं। ऐसे ही अब शिमला में भी ढाबों पर नकेल कसी जा रही है। इस वर्ष का यह पहला निरीक्षण है, जिसमें शिमला के ढाबों पर छापा मारा गया है और एक बड़े तौर पर कार्रवाई अमल में लाई गई है। गौर हो कि चाइल्डलाइन शिमला महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की एक परियोजना है, यह परियोजना मंत्रालय द्वारा बच्चों के हितों की सुरक्षा व देख-रेख के लिए चलाई गई है। चाइल्डलाइन का टोल फ्री नंबर 1098 है, जो कि पूरे भारत में एक समान है। चाइल्ड लाइन बच्चों के हितों के लिए 24 घंटे तत्पर सेवा दे रही है। चाइल्डलाइन शिमला फोन न. 9459177339, 9418100210, 01772670132 नंबर पर भी बच्चों से संबंधित मामलों को लेकर शिकायत कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App