ढालपुर में चौकों-छक्कों की बारिश

तीन दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल के खिलाडि़यों का दबदबा

कुल्लू –पहाड़ी राज्य हिमाचल में खिलाडि़यों में खेल के प्रति हुनर लाजवाब है। यहां के खिलाड़ी जिला, राज्य तथा नेशनल  स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में इनके हौसलों को बुलंद करने और इनकी प्रतिभाओं में और निखार लाने के लिए और प्रयास किए जाने चाहिएं, ताकि हिमाचल खेलकूद प्रतियोगिताओं में लगातार नंबर वन रहे। यह बात प्रसिद्ध बागबान एवं अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने जिला कुल्लू में आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि हमारे हिमाचल के विशेष बच्चे भी प्रतियोगिताओं में काफी आगे पहुंच गए हैं और यह हिमाचल ही नहीं, देश का नाम रोशन करने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। खुल्लर ने कहा कि हिमाचल दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने दिव्यांगों के हुनर व प्रतिभाओं को तराशने के लिए जो पहल की है, यह काबिलेतारीफ है। बता दें कि कुल्लू में तीन दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिताएं चल रही हैं। पहले दिन हिमाचल की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 30 ओवरों में उत्तराखंड को 205 रनों का लक्ष्य रखा। हिमाचल की ओर से अनिल ने सबसे अधिक रन बनाए और रमेश कैथ ने 46 रन बनाए। उत्तराखंड की टीम 103 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।