ढालपुर से अस्पताल तक 20 रुपए

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

आरटीओ ने निर्धारित की ऑटो किराए की दरें; उपायुक्त ने दी मंजूरी, मनमाने किराए पर होगी कार्रवाई

कुल्लू-कुल्लू शहर में ऑटो रिक्शा के लिए आरटीओ कुल्लू ने किराया निर्धारित किया है, जिसे उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने मंजूरी दी है। वहीं, निर्धारित किराए की सूची में यह भी साफ कहा गया है कि यदि यात्रा के समय एक से अधिक यात्री वाहन पर सवार होते हैं तो ऑटो किराया सभी यात्रियों द्वारा बांटा जाएगा। आरटीओ कुल्लू  अमित गुलेरिया ने कहा कि ढालपुर से अखाड़ा लक्ष्मी नारायण मंदिर 45 रुपए, ढालपुर से अखाड़ा सपना स्वीट तक 45 रुपए, ढालपुर-मियांबेहड़ 40 रुपए, ढालपुर-बालाबेहड़ 40 रुपए, ढालपुर-टापू शनि मंदिर 40 रुपए। ढालपुर-अस्पताल 20 रुपए, ढालपुर-शीशामाटी चूंगी 20 रुपए, ढालपुर-शीतला माता  20 रुपए, ढालपुर-लोरन 40 रुपए, ढालपुर-ब्यासमोड़ 30 रुपए, ढालपुर-भूतनाथ मंदिर 40 रुपए, ढालपुर सरवरी बाजार 30 रुपए, ढालपुर-रामशिला हनुमान मंदिर 45 रुपए, ढालपुर-बंगाट्रेडर 20 रुपए, ढालपुर-लंकाबेकर 20 रुपए, ढालपुर-शास्त्रीनगर पैट्रोलपं 40 रुपए, ढालपुर-बाबा बालकनाथ 45 रुपए, ढालपुर-सुल्तानपुर 45 रुपए, ढालपुर-फिल्ड होस्टल 20 रुपए, ढालपुर-शेरू की दुकान 20 रुपए, ढालपुर-देउधार बाला 45 रुपए, ढालपुर-सीएमओ-कोठी 20 रुपए, ढालपुर-रघुनाथपुर 40 रुपए  किराया निर्धारित किया गया है। वहीं, सरवरी-ढालपुर 30, सरवरी-लोरन मंदिर 40, सरवरी-शीशामाटी चूंगी 40, सरवरी-बंगाटेडर 40, सरवरी-लंकाबेकर आईपीएच 40, सरवरी-अस्पताल 40, सरवरी-शेरू की दुकान 40, सरवरी-सीएमओ कोठी 40, सरवरी-बालाबेहड़ 45, सरवरी-शांगरीबा 45, सरवरी-भूतनाथ मंदिर 20, सरवरी-सुल्तानपुर 40, सरवरी-रामशिला हनुमान मंदिर 40, सरवरी-अखाड़ा बाजार लक्ष्मी नारायण मंदिर 40, सरवरी-फिल्ड होस्टल 20, सरवरी-लुगड़भट्टी 40, सरवरी-सरवरी होटल 40, सरवरी-टापू शनिमंदिर 30 रुपए, सरवरी-रघुनाथपुर 20 रुपए किया गया है। वहीं, अस्पताल-बस स्टेंड 30, अस्पताल-अखाड़ा बाजार 45, अस्पताल-बालाबेहड़ 45 , अस्पताल-मियांबेहड़ देवधार 45, अस्पताल-लोरन 40, अस्पताल-शीशामाटभ् चूंगी 20, अस्पताल सरवरी 30 , अस्पताल-लंकाबेकर आईपीएच 40, अस्पताल गांधीनगर 30, अस्पताल-चूंगी 20, अस्पताल-सरवरी 30, अस्पताल-फिल्ड होस्टल 20, अस्पताल-शीतला माता 20, शांगरीबाग-सरवरी 40, अस्पताल-रघुनाथपुर 40 रुपए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा अखाड़ा-ढालपुर चौक 45, अखाड़ा-शीतला माता 40, अखाड़ा-लोरन मंदिर 45, अखाड़ा-शीशामाटी चूंगी 45, अखाड़ा-अस्पताल 45, अखाड़ा-गांधीनगर 45, अखाड़ा-रामशिला 20, अखाड़ा-फिल्ड होस्टल 40, अखाड़ा-बस स्टेंड 30 और रामशिला-सरवरी 40 रुपए निर्धारित किए हैं।

क्या कहते हैं आरटीओ

बता दें कि ढालपुर, सरवरी, अस्पताल और अखाड़ा में सपना और लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास लगने वाले ऑटो रिक्शा के लिए आरटीओ विभाग ने शहर का किराया निर्धारित किया है। आरटीओ कुल्लू अमित गुलेरिया ने कहा कि यात्रियों से यदि निर्धारित किराए से जयादा वसूली की गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App