तंबाकू बिक्री पर 50 को नोटिस

By: Feb 25th, 2020 12:30 am

हैल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन डिपार्टमेंट की प्रदेश भर में कार्रवाई

शिमला  – प्रदेश में तंबाकू बेचने वाले 50 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। हैल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन डिपार्टमेंट की ओर से यह कर्रवाई अमल में लाई गई है। बताया जा रहा है कि दो माह के भीतर की गई छापामारी के बाद ये नोटिस जारी किए गए हैं। गौर कि प्रदेश में तंबाकू बैन के बाद यह आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा छापामारी बस अड्डों के आसपास की गई है। हैल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन डिपार्टमेंट द्वारा की गई छापामरी में तंबाकू उत्पाद बिक्री को लेकर 50 दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। विभाग को कई जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि गुपचुप तौर पर कई दुकानदार तंबाकू  बिक्री कर रहे हैं। दरअसल फू ड सेफ्टी ऑफिसर को शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ दुकानदार अवैध रूप से तंबाकू व अन्य नशीले पदार्र्थों को बेच रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने इस दौरान प्रदेश में छापामारी अभियान चलाया गया था। निरीक्षण के दौरान विभाग की टीम को पुराने बस स्टैंड के समीप हजारों की संख्या में बीड़ी और तंबाकू के पैकेट मिल रहे हैं। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को तंबाकू मुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के बजट घोषणा के तहत 31 मई, 2019 को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को तंबाकू मुक्त विश्वविद्यालय घोषित कर दिया गया है। प्रदेश का कोना- कोना तंबाकू से मुक्त हो, जिसके लिए प्रदेश स्वास्थ्य विभाग भी कमर कस रहा है। प्रदेश विश्वविद्यालय के पिछले वर्ष  के रिकार्ड पर गौर करें तो इस दौरान हुई छापामारी में विभिन्न अनियमितताओं के लिए 21 दुकानों के चालान किए गए थे  तथा जुर्माना वसूला गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी साफ किया कि परिसर को तंबाकू फ्री करने के लिए दुकानदारों को भी इसमें सहयोग देना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App