ताज के लिए सोलन बेकरार

By: Feb 20th, 2020 12:03 am

मिस हिमाचल-2020 के लिए होटल पैरागॉन में युवतियों ने दिखाया हुनर

सोलन‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के मेगा इवेंट मिस हिमाचल-2020 का ऑडिशन बुधवार को सोलन के होटल पैरागॉन में हुआ। ऑडिशन के लिए सोलन, शिमला जिला के चौपाल, रोहडू, रामपुर, जुब्बल के अलावा सिरमौर व कांगड़ा जिला की युवतियों ने रैंप पर कैटवॉक किया और निर्णायक मंडल के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। ऑडिशन में युवतियों का जोश देखते ही बन रहा था और हर कोई मिस हिमाचल-2020 का ताज पहनने और अगले राउंड में जाने के लिए आतुर दिखीं।  कार्यक्रम में एएसपी सोलन डा. शिव कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि नौणी विवि के रजिस्ट्रार व जीएम इंडस्ट्री राजीव कुमार, बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता, दुधारू पशु सुधार सभा सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, मशरूम निदेशालय सोलन के एडमिनिस्ट्रेटर हैड एचएन शर्मा, भूषण ज्वैलर्स सोलन के एमडी विनय गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी रुचि गुप्ता, जीवीएम इंडस्ट्रीज सोलन से नीता अग्रवाल ने बतौर वशिष्ठ अतिथि शिरकत की। इसके अतिरिक्त दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट से चारू शर्मा, सतीश व देवी सिंह, 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिला हॉकी टीम की खिलाडि़यों व इन्नर व्हील सोलन सिटी, शैड्स कालेज सोलन, शिवालिक एग्रो, आईटीआई सोलन की अध्यापिकाओं, रौनी क्राफ्ट व हिम रनर से सुभाष व रोशन ने भी प्रतिभागियों का  हौंसला बढ़ाया।

कार्यक्रम में इन्होंने परखा हुनर

ऑडिशन में मिस हिमाचल 2016 की रनरअप सुप्रित रूपम, मीनू चौहान, शिखा शर्मा सूद ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस दौरान सभी जज ने प्रतिभागियों के हुनर का परखा एवं उन्हें मॉडलिंग के बारे में कुछ टिप्स भी दिए। यहां तक कि निर्णायक मंडल की सदस्यों ने स्वयं कैटवॉक कर प्रतिभागियों को सिखाया। गौर रहे कि ऑडिशन की प्रक्रिया पंजीकरण से आरंभ हुई। इसके बाद पहला राउंड कैटवाक एवं दूसरा इंटरोडक्शन रॉउंड हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल द्वारा पूछे सवालों का बड़ी कुशाग्रता से जवाब दिए। इस दौरान ऑडिशन में पहुंची युवतियों की प्रतिभाओं को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

दिव्य हिमाचलके प्रयासों की सराहना

इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. शिव कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में दिव्य हिमाचल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच पर लाने का जो बेड़ा उठाया है, वो बहुत ही सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे उदाहरण दिए, जिन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच से अपना करियर बनाया है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि जीवन में कामयाबी मिले या न मिले, लेकिन कभी भी नशे का सेवन न करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी नशे के बारे में कोई भी सूचना हो, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि नशा हर तरह से जिंदगी बर्बाद करता है। दूसरी ओर नौणी विवि के रजिस्ट्रार एवं जीएम इंडस्ट्री राजीव कुमार ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

बेमिसाल प्रतिभा के दम पर पाई तारीफ

सोनाली कमल ठाकुर, क्रितिका, नेहा, आइशना, रूंजन रामटा, कनिष्क पशनिया, आक्रिता गुप्ता, शिवानी वर्मा, उज्ज्वल राठौर, मन्नत शर्मा, कल्पना ठाकुर, सुमन कश्मीरी, गरीमा शर्मा, पूजा बेहल, गुरलीन कौर, ड्रीम, अंकिता कश्मीरी, रावितानाया शर्मा, समीता, अंकिता शर्मा, सोनल कश्यप, ईशा चौहान, प्रिया भिक्टा, शिवानी शर्मा, तान्या चौहान, कोमल पॉल, भारती आर्या, इशिका शर्मा, कनिका चौहान, अनीशा, रूबी, तान्या, रूपाक्षि, शालिनी, साक्षी, स्वाती, रूचिका, कविता, हेमलता, प्रियंका, प्रेरणा, सोनम, रिहिका, पूजा, अंजलि, सपना, दीशिखा, श्रुति, साक्षी सेक्टा, शिवानी, रितिका, मेद्या, कृष्ण, पूजा, नितिका, रूचिका ठाकुर, प्रियंका शर्मा, आरती, तनवी, अंजलि कपूर, आशा, आशा देवी, नेहा, पूजा, नेहा, ज्योति, मीरा, पूजा ठाकुर, यशोदा, हरशिता, आरती, भव्या, योगिता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App