ताज को आंखों में बसा कर ट्रम्प परिवार दिल्ली रवाना

By: Feb 24th, 2020 7:09 pm

आगरा- प्रेम की अनूठी कलाकृति ताजमहल को यादों में संजो कर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार के साथ आगरा से दिल्ली के लिये रवाना हो गये।खेरिया हवाई अड्डे पर ट्रंप दंपत्ति को विदा करने के लिये उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। शाम करीब 0645 बजे एयरफोर्स वन विमान पर सवार होने से पहले विशेष मेहमान ने आतिथ्य के लिये आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कलाकारों ने लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाें से उनका मन मोह लिया।विमान पर सवार होने के बाद श्री ट्रंप ने ताली बजा कर और हाथ हिला कर अभिवादन किया और पत्नी मिलेनिया के साथ विमान में प्रवेश कर गये। श्री ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार सुबह गुजरात पहुंचे थे जहां से वह शाम करीब 1645 बजे आगरा पहुंचे थे। लगभग दो घंटे के आगरा प्रवास के दौरान उन्होने परिवार संग ताजमहल में एक घंटा बिताया और ताज की खूबसूरती का दीदार किया। इस दौरान उन्होने ताज भ्रमण का अविस्मरणीय बताते हुये विजिटर बुक में लिखा “ “ ताजमहल हमें प्रेरित और चकित करता है। इसे समय में बांध कर नहीं रखा जा सकता। ताज भारत के धनी और विविधतापू्र्ण संस्कृति का यह जीता जागता उदाहरण है। धन्यवाद भारत।”गौरतलब है कि श्री ट्रंप अमेरिका के ऐसे दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं जिन्होने ताजमहल का दीदार किया है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने विश्व की अनमोल धरोहर की खूबसूरती को नजदीक से निहारा था। ताज के प्रति श्री ट्रंप के लगाव को इस तरह भी आंका जा सकता है कि उन्होने पत्नी के अलावा बेटी और दामाद संग यहां आना पसंद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App