तिब्बती समुदाय ने मनाया लोसर पर्व

By: Feb 27th, 2020 12:22 am

तीन दिन के पर्व का हुआ विधिवत समापन, एसडीएम एलआर वर्मा रहे मुख्यातिथि

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के भूपपुर तिब्बतीयन सेटलमेंट में समुदाय का तीन दिवसीय लोसर पर्व का बड़ी श्रद्धा व आस्था के साथ धूमधाम से समापन किया गया। समापन पर बतौर मुख्यातिथि एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने शिरकत की। डीएसपी पांवटा सोमदत्त और तहसीलदार कपिल वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। समुदाय की महिलाओं ने भी तिब्बती नृत्य प्रस्तुत किया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने परम पावन दलाई लामा जी की प्रतिमा को नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद तिब्बतियन सेटलमेंट आफिसर पांवटा गेलेक जम्यांग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अतिथियों को उपहार भेंट किए। उसके उपरांत यहां आए सभी गणमान्य को तिब्बती बटर स्वीट राइस, बटर टी आदि लजीज व्यंजन परोसे गए। तिब्बतियन सेटलमेंट के सैक्ट्री पेमा सेरिंग ने बताया कि बुधवार को इस लोसर उत्सव के तृतीय दिन आधिकारिक समापन हुआ। इसके बाद भी करीब एक माह तक तिब्बती लोगों द्वारा यह उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें पारंपरिक नृत्य खेलों सहित पारंपरिक पकवान बनाए जाएंगे और खुशियां मनाई जाएंगी। इस दौरान तहसीलदार कपिल तोमर ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंसती जा रही है जिससे सावधान रहने की जरूरत है और अपना हो या पराया सभी बच्चों को इस बारे जागरूक करने की आवश्यकता है। वहीं इस दौरान डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने कहा कि आजकल का समाज जितनी रोक-टोक लड़कियों के साथ करता है उतनी ही लड़कों के साथ भी करनी चाहिए। हमें लड़कियों से ज्यादा लड़कों पर ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में सभा को संबोधित करते हुए एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने कहा कि भारत देश एक ऐसा वृक्ष है जिसमें प्रत्येक डाल पर अलग-अलग सोने की चिडि़या विराजमान है। उसी प्रकार तिब्बती मूल के लोग वर्षों से इस देश में शांति और सौहार्द से रहते आ रहे हैं। उन्होंने समुदाय लोगों को नववर्ष लोसर उत्सव की हार्दिक बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App