तीस दिन में निपटाओ लंबित शिकायतें

By: Feb 25th, 2020 12:19 am

एडीसी रतन गौतम ने बैठक में विभागों के अधिकारियों को जारी किए निर्देश

हमीरपुर –जिला में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को एडीसी रतन गौतम की अध्यक्षता में हमीर भवन में हुई।  बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने कार्यालयों विशेषकर ऊपरी मंजिल में रैंप का निर्माण सुनिश्चित करें, ताकि कार्यालय में विभिन्न कार्यों को लेकर आने वाले दिव्यांग जनों के लिए किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि ई-समाधान से संबंधित लंबित शिकयतों का सभी विभाग तीस दिन के भीतर निपटारा करना सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर को निर्देश दिए गए कि वे मुख्य बाजार हमीरपुर में खेल विभाग द्वारा बनाई गई दुकानों के डिफाल्टर्स को शीघ्र पुनः नोटिस जारी करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समस्त संपत्ति का भी पूर्ण विवरण उपायुक्त को शीघ्र प्रस्तुत करें। हथली खड्ड के पास चिन्हित भूमि  में स्लॉटर हाउस के निर्माण के लिए कार्यकारी नगर परिषद हमीरपुर को शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने तथा आवश्यक बजट प्रावधान के लिए विभागीय  निदेशक से मामला उठाने को कहा गया। जिला में गोसदनों  के निर्माण को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई तथा पशु पालन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक प्रक्त्रिया अपनाने के लिए निर्देश दिए गए। भोटा बस स्टैंड के नजदीक भूमि की निशानदेही को लेकर शीघ्र आवश्यक कदम उठाने के लिए आरएम एचआरटीसी को कहा गया।  इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर डा. चिरंजी लाल, सहायक आयुक्त किशन ठाकुर, परियोजना अधिकारी डीआरडीए केडीएस कंवर, जिला राजस्व अधिकार पवन शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App