तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया हॉकर

सुंदरनगर – सुंदरनगर के पुराने बस स्टैंड के पास अखबार के हॉकर को नगर परिषद के कूड़ा ढोने वाले वाहन ने घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रहे इस वाहन (एचपी 65-7308) की चपेट में हॉकर सुरेश आ गया। पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी और वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया, जबकि सुरेश को सिविल अस्पताल उपचार के लिए लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया है। उधर, सुंदरगनर पुलिस ने आरोपी हरीश कुमार पर लापरवाही और तेज रफ्तारी का मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत ने बताया कि जांच चली हुई है। आरोपी पर तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि घायल के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। मामले की जांच एएसआई नीलम कुमार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया है और आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।