दस्तावेज अधूरे तो रूट परमिट रद्द

By: Feb 27th, 2020 12:20 am

आरटीओ ने नया टाइम टेबल बनाने की प्रक्रिया की शुरू, छह मार्च से तीन जोन में होगी बैठकें

धर्मशाला –जिला कांगड़ा के आरटीओ डा. मेजर विशाल शर्मा ने नए टाइम टेबल बनाने की प्रक्रिया शुरू की है, जिसके लिए आरटीओ कांगड़ा ने सभी ट्रांसपोटर्स को अपने सभी दस्तावेज निर्रित समय सीमा पर जमा करवाने थे। इन सबकी जानकारी लेने के लिए आरटीओ कांगड़ा सभी जोनस के साथ तीन दिन अलग-अलग बैठक करेंगे। इस समीक्षा बैठक की समयसारिणी निर्धारित कर दी गई है। तीन दिनों में   सभी छह जोनस के साथ समीक्षा बैठक  की जाएगी, एक दिन में दो जोनस की समीक्षा बैठक की जाएगी। सभी जोनस की इस समीक्षा बैठक  में आरटीओ सभी ट्रांसपोटर्स के द्वारा जमा किए गए दस्तावेजो की जांच करेंगे कि वह पूरे हैं या नहीं। वहीं, जिन ट्रांसपोर्ट्स के दस्तावेज पूरे नहीं होंगे उनका नाम डिफाल्टर्स की लिस्ट में डाल दिया जाएगा। इन डिफाल्टरों को तीन दिन का समय दिया जाएगा, ताकि वे अपने दस्तावेज जमा करवा सकें। निर्धारित समय पूरा होने के बाद किसी  भी ट्रांसपोटर्स के दस्तावेज जमा नहीं किए जाएंगे । साथ ही तय समय के बाद भी जो ट्रांसपोटर दस्तावेज जमा नहीं करवाता है उसका रूट परमिट रद्द कर दिया जाएगा। नया टाइम टेबल बनने के बाद सभी बस चालकों को निर्धारित समय के अनुसार ही बस को लाना होगा और अगर कोई बस चालक बस समय से पहले लाता है, तो उसका चालान किया जाएगा। नए टाइम टेबल में बसों का  अनुक्रंमाक नहीं बदला जाएगा। लोगों को हर दस मिनट में बस की सुविधा प्राप्त होगी।

कब कहां होगी बैठक

समीक्षा बैठक छह मार्च से लेकर 13 तक होगी। छह को धर्मशाला और बैजनाथ जोन की, 11 को पालमपुर और नगरोटा बगवां और 13 को देहरा और पठानकोट जोन की बैठक होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App