दस महीने बाद मिले गैस कनेक्शन

By: Feb 25th, 2020 12:22 am

शिल्ही पंचायत की महिलाओं ने सरकार का जताया आभार,1100 पर शिकायत कर तुरंत हुआ हल

कुल्लू-मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना पर शिकायत करने के बाद बंजार के शिल्ही गांव की महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिले। लगभग दस महीने सरकार के गैस सिलेंडर का महिलाओं को लंबा इंतजार करना पड़ा। बता दें कि मई 2019 में शिल्ही पंचायत की महिलाओं ने उज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर रखे थे। इसके बाद बार-बार महिलाएं गैस कनेक्शन न मिलने के बारे में भी अवगत करवाती रही। लेकिन इसके बाद भी उनकी फरियाद को कोई नहीं सुन पाया। शायद राजनीतिकरण से भी इतने समय तक महिलाओं को गैस कनेक्शन को इंतजार करना पड़ा। यह भी सवाल खड़ा हो रहा है। महिलाओं की फरियाद को जब शिल्ही पंचायत के गरूली निवासी मोहर सिंह ने सुना तो 1100  मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना पर शिकायत कर महिलाओं की समस्या का तुरंत हल करवाया। बताया जा रहा है कि यह पंचायत के उपप्रधान भी हैं। शिकायत के बाद ही गैंस एजेंसी भी जाग उठी। बता दें कि शिकायतकर्ता ने 18 फरवरी को 1100 नंबर पर सरकार से शिकायत की थी। शिकायत में यह लिखा गया था शिल्ही पंचायत के गरूली दो के शिकायतकर्ता मोहर सिंह  ठाकुर ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत ग्राम पंचायत शिल्ही की लगभग 50 महिलाओं ने मई 2019 में गैस के लिए फार्म भरे थे। शिकायत पर गौर करते हुए सरकार ने तुरंत कार्रवाई कर एजेंसी और विभाग को गैस कनेक्शन देने के आदेश दिए। बता दें कि 18 फरवरी को शिकायत की थी और 23 फरवरी को महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे गए। शिकायतकर्ता ने कहा कि मई 2019 से पहले ग्राम पंचायत शिल्ही  की  50 महिलाओं ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एचपीसी गैस एजेंसी हुरला में आवेदन किया हुआ था, लेकिन एचपी गैस एजेंसी प्रबंधन हुरला जिला कुल्लू उनका वितरण करने में आनाकानी कर रहा था। जब 1100 नंबर पर इस बात की शिकायत दर्ज करवाई तो इस पर खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक बंजार ने कार्रवाई करते हुए कंपनी प्रबंधन को गैस कनेक्शन वितरण के आदेश दिए गए। 23 फरवरी यानी बीते रविवार को  सभी 50 महिलाओं को मुफ्त गैस कंपनी प्रबंधन द्वारा घर द्वार पर प्रदान करवाई गई। ऐसे में शिकायतकर्ता एवं  महिलाओं ने खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक बंजार, सीएम संकल्प सेवा 1100 का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App