दिल्ली में गरजे योगी, कहा- केजरीवाल को शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने से फुर्सत नहीं

By: Feb 2nd, 2020 8:10 pm

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली के बदरपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ठीक शाम 5 बजे यहां आना था लेकिन शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते उन्हें देर हो गई. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली में अव्यवस्था फैलाई जा रही है. अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से केजरीवाल और पाकिस्तान को सबसे ज्यादा तकलीफ है. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल शाहीन बाग में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा, अरविंद केजरीवाल को शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने से फुर्सत नहीं है. रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, भक्त कभी दंगा फैलाने में भरोसा नहीं करते. हम कांवड़ियों की सुरक्षा की गारंटी देंगे. यदि सभी धर्म अपने हिसाब से पूजा-पाठ कर सकते हैं, तो कांवड़िया भी कर सकते हैं. लेकिन जो लोग कांवड़ियों का विरोध करते हैं, उन्हें पुलिस की गोलियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, बोली का नहीं, पुलिस की गोली का सामना करना पड़ेगा. अनुच्छेद 370 का मुद्दा उठाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश में दो लोगों ने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया, एक राहुल गांधी और दूसरे अरविंद केजरीवाल. उन्हें इसका समर्थन करना चाहिए था लेकिन विरोध किया. शाहीन बाग को लेकर उन्होंने कहा, शाहीन बाग में जो लोग धरने पर हैं, उनका मकसद अनुच्छेद 370 और राम मंदिर जन्मभूमि का विरोध करना है. उनका असली दुख तीन तलाक बिल का पास होना है. रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का घोर विरोध किया.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App