दिल्ली हिंसा की दो एसआईटी करेंगी जांच

By: Feb 28th, 2020 12:08 am

उत्पात से जुड़ी सभी एफआईआर और मामले विशेष जांच टीम के हवाले; अब तक 38 मौतें, हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति

नई दिल्ली – उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के तहत दो विशेष जांच टीमों (एसआईटी) का गठन किया गया है। हिंसा से जुड़ी सभी एफआईआर और मामले क्राइम ब्रांच की एसआईटी को ट्रांसफर कर दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोपी आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की खजूरी खास स्थित फैक्टरी सील कर दी है। एसआईटी का नेतृत्व दो पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की और राजेश देव करेंगे। इन टीमों में सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के चार अधिकारी भी होंगे और जांच की निगरानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह करेंगे। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 38 पर पहुंच गई। गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) में अब तक 33 लोगों की मौत की खबर है। दो लोगों की मृत्यु लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) और एक जग प्रवेश चंद अस्पताल में हुई है। 250 से ज्यादा लोगों का राजधानी के जीटीबी और एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जीटीबी अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि कम से कम नौ की मौत गोली लगने की वजह हुई है। मरने वालों में एक महिला भी है। उधर, हिंसा प्रभावित प्रमुख इलाकों चांदबाग, जाफराबाद और शिव विहार समेत सभी क्षेत्रों में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त कानून-व्यवस्था एसएन श्रीवास्तव ने कहा है कि हालात जैसे-जैसे सामान्य होते जा रहे है,ं हम प्राथमिकी दर्ज करके कानूनी कार्रवाई भी कर रहे हैं। जल्द ही और भी गिरफ्तारियां होंगी। अब पुलिस की नजर पड़ोसी राज्यों से आकर दिल्ली में उपद्रव करने वालों पर है। इसके अलावा सैकड़ों व्हाट्सऐप ग्रुप और वायरल वीडियो भी खंगाले जा रहे हैं। उपद्रवियों के यूपी के रास्ते राजधानी में घुसने की आशंका जताई गई है।

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

दिल्ली में सुधरे हालातों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इस हिंसा में सभी को नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा। जिनका घर जला उन्हें पांच लाख का मुआवजा मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App