दिल्ली हिंसा पीडि़तों की सहायता करें सिख

अमृतसर – श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिख समुदाय से अपील की है कि वे दिल्ली में हुई हिंसा के पीड़तिं की हर संभव सहायता करें। जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हुई हिंसक घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि शरण में आए हर धर्म के व्यक्ति को गले लगाना सिख धर्म का सिद्धांत है। इस समय दिल्ली में हालात बहुत ही नाजुक बने हुए हैं, जिसके मद्देनज़र दिल्ली के सभी गुरुद्वारों के प्रबंधकों को सभी धर्मों के पीडि़तों की सहायता करनी चाहिए। जत्थेदार ने कहा कि दिल्ली के सभी गुरुद्वारों के प्रबंधक पीड़तिं को शरण दें और लंगर आदि का प्रबंध भी करें। इसके अलावा बच्चों और औरतों की सुरक्षा का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।