दिव्य आदर्श विद्या स्कूल ने मनाया 23वां स्थापना दिवस

By: Feb 26th, 2020 12:22 am

भोटा –दिव्य आदर्श विद्या पब्लिक स्कूल भोटा ने अपना 23वां स्थापना दिवस व पारितोषिक वित्तरण समारोह मनाया। इसमें बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बलदेव शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। उसके बाद प्रधानाचार्य जोगिंद्र पाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले डोगरी गाना प्रस्तुत किया गया, जिसमें एंजल व रशिमिका की टीम ने प्रस्तुत किया। कब्बाली में कृतिका व दिशा की टीम ने प्रस्तुति दी, देश रंगीला में रितिका व रिधिमा ने काफी वाहवाही लूटी, गिद्दा में अदिति व तनिष्का की टीम ने प्रस्तुति दी, हरियाणवी डांस में वान्या व अभिशरांता की टीम ने प्रस्तुति दी। इसके बाद स्कूल की प्रबंधक निदेशक सुरभि भारद्वाज ने स्कूल की वर्ष भर की गतिविधियों की रूपरेखा मुख्यातिथि के सामने रखी। इसमें उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये स्कूल के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बारहवीं व दसवीं की परीक्षा में सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए है। बारहवीं कक्षा के 13 विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं 24 बच्चों को बोर्ड मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त हुए। रिया कांगो ने 500 में से 458 अंक लेकर प्रथम विशेष चौधरी ने 453 अंक लेकर द्वितीय स्थान व  अनिकेत ने 450 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैट्रिक की परीक्षा में 14 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है, जिसमें 29 बच्चों को लैपटॉप तथा 39 बच्चों को मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किए। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अर्शिता कांगो ने जिलाभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर 3000 रुपये इनाम के रूप में प्राप्त किये है।  इस मौके पर बड़सर मंडल के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, मोरसू पंचायत के प्रधान राजेश कुमार, संयोजक आईटी भाजपा मोहिंद्र राणा सहित स्कूल प्रबंधक बीआर भारद्वाज, निदेशक कंचन भारद्वाज आदि सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App