‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर हमीरपुर का हुनर

हमीरपुरदिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुपके मेगा इवेंटमिस हिमाचल-2020’ के हमीरपुर ऑडिशन में हुनर देख हर कोई हैरत में पड़ गया। आत्मविश्वास से सराबोर प्रतिभागियों ने जजमेंट पैनल के सवालों का जवाब देकर खूब तालियां बटोरीं। ऑडिशन में भाग लेने वाली प्रतिभागियों में कांफिडेंस कूटकूटकर भरा था। इंट्रोडक्शन राउंड में युवतियों ने सवालों के जबरदस्त जवाब देकर जजमेंट पैनल को भी हैरत में डाल दिया। शुक्रवार को शहर के अंतरिक्ष मॉल मेंमिस हिमाचलके ऑडियान हुए। ताज पहनने के लिए इंजीनियरिंग सहित अन्य क्षेत्रों में भविष्य बनाने वाली युवतियों भी बेताब दिखीं। कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी सोलन तथा चंबा सहित हमीरपुर जिला से 19 प्रतिभागियों नेमिस हिमाचल-2020’ ऑडिशन में कैटवाक की। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम नादौन किरण भड़ाना मौजूद रहीं। वहीं विशेष अतिथियों के रूप में समाजसेविका कविश्वा कौशल, अंतरिक्ष मॉल की एमडी पूजा ढटवालिया, सुपर मेग्नेट स्कूल के डायरेक्टर शगुन दत्त शर्मा, सुपर मेग्नेट स्कूल की चेयरपर्सन वाटिका सूद, आईसीएफसी के एमडी भानू पराशर मौजूद रहे।  प्रतिभागियों ने कमाल का रैंपवॉक कर निर्णायक मंडल को आश्चर्यचकित कर दिया। निर्णायक दल की सदस्यमिसेज हिमाचलरनरअप सपना शर्मा मिस हिमाचलफाइनलिस्ट प्रीतिका ने प्रतिभागियों से मॉडलिंग में भविष्य बनाने संबंधी कई सवालजवाब किए। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे शहर के अंतरिक्ष मॉल मेंमिस हिमाचलका ऑडिशन शुरू हुआ। इसमें भाग लेने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से भी प्रतिभागी पहुंचे। कई प्रतिभागियों के साथ अभिभावक भीदिव्य हिमाचलके मंच पर पहुंचे थे। हिमाचल से बाहर जॉब करने वाली कई युवतियों भी स्पेशल ऑडिशन में भाग लेने के लिए हमीरपुर पहुंची। प्रतिभागी सुबह नौ बजे से ही ऑडिशन स्थल पर जुटना शुरू हो गए थे। निर्णायक दल की सदस्यों ने इंट्रोडक्शन राउंड में सभी प्रतिभागियों से खुलकर बातचीत की तथा मॉडलिंग में करियर बनाने के टिप्स दिए।  ऑडिशन में बतौर मुख्यातिथि पहुंची एसडीएम किरण भड़ाना ने प्रतिभागियों को मॉडलिंग में भविष्य बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। इसका लड़कियों को भरपूर लाभ लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने युवतियों को आत्मसुरक्षा के लिए भी प्रेरित किया। वहीं ऑडिशन में ब्रिटिश एयर होस्टेस चंडीगढ़ की तरफ सुशील अवस्थी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश एयर होस्टेस भी युवतियों का भविष्य बनाने का काम कर रहा है। इस दौरान एयर होस्टेस अकादमी के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

इनकी प्रतिभा बेमिसाल

आरुषि डोगरा, दीक्षा सिंह, नीतिका चौधरी, दीपिका, शिखा, यामिनी संबयाल, निधि कौंडल, रीतिका शर्मा, रिया शर्मा, प्रियांशुल कौंडल, पारुल भाटिया, मिस जय देवी, तनु, आरती शर्मा, रेखा कुमारी, शिवांगी भारद्वाज, मालविका ठाकुर, कंचन लाखरवाल पूजा ठाकुर आदि नेमिस हिमाचलऑडिशन में भाग लिया।