‘दिव्य हिमाचल’ दे रहा सपनों को उड़ान

‘मिस हिमाचल 2020’ के ऑडिशन में युवतियों ने रैंप पर बिखेरे जलवे

पालमपुर –प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2020’ का  दूसरा ऑडिशन मंगलवार को पालमपुर में संपन्न हुआ।  ऑडिशन में पालमपुर की ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों की लड़कियों ने भी अपने हुनर को दर्शाया। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा दिए गए इस प्लेटफार्म को सभी प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका में ‘मिस हिमाचल 2016’ की फाइनलिस्ट डा. अनामिका तथा ओरेन ब्यूटी अकादमी की डायरेक्टर नीलम ने  निभाई। डा. अनामिका ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा दिए गए इस प्लेटफार्म पर सभी को अपना टेलेंट लाना चाहिए।  डा. अनामिका ने कहा कि वह भी ‘दिव्य हिमाचल’ के  प्लेटफार्म पर ग्रुम हुई है तथा आज वह एक डाक्टर भी है।  दूसरी जज नीलम ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ के इस प्लेटफार्म पर अपनी परफार्मेंस देने के उपरांत जब आगे की सीढि़यां चढ़ी जाती है, तो उसमें एक नयापन देखने को मिलता है। जैसे कि 2012 की ’मिस हिमाचल’ रही वैशाली नेगी ने प्रोफेशनल पायलट बनकर यह दिखा दिया है कि ’दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों से  हिमाचल प्रदेश के टेलेंट को आगे उभरने का कितना मौका मिल रहा है ।

…बात तो जज्बे की है

एसडी कालेज राजपुर की सुरभि ने जीता सभी का दिल

पालमपुर –बात तो जज्बे, जुनून और आत्मविश्वास की है, क्या हुआ यदि आपका कद कुछ छोटा है। पालमपुर में आयोजित ‘मिस हिमाचल 2020’ के आडिशन के लिए पहुंची लंबे कद की युवतियों के बीच सबसे ज्यादा प्रशंसा बटोर गई अपेक्षाकृत छोटे कद की सुरभि। सुरभि पांच फुट की है जो कि प्रतियोगिता के लिए निर्धारित मापदंड से थोड़ा सा कम है, लेकिन सुरभि में आत्मविश्वास गजब का है और निर्णायक भी सुरभि के जज्बे से काफी खुश दिखे। पंचरुखी निवासी सुरभि एसडी कालेज राजपुर में बीएससी की छात्रा है। ‘दिव्य हिमाचल‘ द्वारा आयोजित ‘मिस हिमाचल 2020’ के ऑडिशन के दौरान सुरभि भी मंच पर पहुंची। यहां आते ही सुरभि ने साफ  कर दिया कि दिल में अगर जुनून है, तो सब कुछ हासिल किया जा सकता है। बकौल सुरभि ऑडिशन में भाग लेने की मंशा सिर्फ  इतनी है कि ऐसी प्रतियोगिताओं में चाहे ऊंचे कद को अहमियत दी जाती है, लेकिन जज्बा और जुनून कम हाइट की बेटियों में भी उतना ही है। सुरभि ने कहा कि वह आने वाले समय में कभी न कभी ऐसी प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करने के लिए पूरा प्रयास करेगी।