दुग्गल का विपिन राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को सिलेक्ट

पांवटा साहिब । पांवटा साहिब के दुर्गा कालोनी स्थित दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल के छात्र विपिन अत्री का चयन राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के द्वितीय चरण के लिए हुआ है, जिससे स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल के प्रधानाचार्य आरके दुग्गल और उप-प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र विपिन अत्री पुत्र बलि राम की पहले चरण की परीक्षा एससीईआरटी सोलन द्वारा ली गई थी। इस परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों को पीएचडी तक पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त होती है। जमा एक तथा जमा दो के लिए 1250 रुपए प्रतिमाह तथा आगे की शिक्षा के लिए दो हजार रुपए दिए जाते हैं। इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय ने दूसरे वर्ष में ही यह उपलब्धि हासिल की है। स्कूल के प्रधानाचार्य आरके दुग्गल ने विपिन अत्री तथा उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए आने वाली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं प्रदान की हैं।