दूध सप्लाई वाहन ने कार को मारी टक्कर, तीन जख्मी

By: Feb 19th, 2020 12:18 am

कंडाघाट –कंडाघाट में मंगलवार सुबह दूध की सप्लाई देने वाले एक वाहन ने कार को टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार की ड्राइवर साइड पूरी खत्म हो गई। इस टक्कर में कार चालक सहित 17 वर्षीय लड़का व 45 वर्षीय महिला  गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने सभी की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला अस्पताल को रैफर कर दिया है। कार में बैठे सभी एक ही परिवार के हैं जो शिमला के रहने वाले हैं। इनमें कार चालक प्रताप उम्र 50 साल, उसकी पत्नी 45 वर्षीय रेखा देवी, जबकि उनका 17 साल का बेटा अमन शामिल है। यह हादसा मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब प्रताप अपने परिवार के साथ सोलन से शिमला की तरफ जा रहा था तो जैसे ही कार कंडाघाट से डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंची तो शिमला से सोलन की तरफ आ रहे दूध के वाहन ने कार को जोरदार टक्कर दे मारी। टक्कर लगने के बाद कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। इस घटना में महिला का सिर फट गया है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले की छानबीन में पाया जा रहा है कि दूध के वाहन चालक जगजीत को नींद की झपकी आ गई थी जिसके बाद यह घटना हुई है। डीएसपी हैडक्वार्टर सोलन योगेश दत्त जोशी ने बताया कि शिमला में दूध की सप्लाई करने वाले वाहन ने कंडाघाट में वापस चंडीगढ़ को जाते समय एक कार को टक्कर दे मारी है।  दूध वाहन चालक जगजीत के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App