देख लो… चालकों के लिए चैलेंज बनी चंबा की सड़कें

By: Feb 24th, 2020 12:20 am

चंबा –जिला मुख्यालय चंबा सहित इसके साथ लगते पांच से सात किलोमीटर के दायरे में आने वाले सड़क मार्गों की बदतर हालात पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जिला मुख्यालय पहुंचने वाले वाहन चालकों सहित आम जन ने चिंता व्यक्त की है। इतना ही नहीं प्रदेश सहित बाहरी राज्यों धरोहर शहर चंबा पहंुचने वाले वाहन चालकों के अलावा सैलानी भी जिला मुख्यालय की सड़कों की दुर्दशा देखकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। बात अगर चंबा पठानकोट एन एच 154-ए की करें तो तड़ोली से भरमौर चौक हरदासपुरा तक मार्ग पूरी तरह से खड्ड बन गया है। वैसे भरमौर एनएच की कंडीशन खड़ामुख तक काफी दयनीय हैं। मार्ग पर चल रहे सड़क चौड़ाई के कार्य के अलावा विभिन्न स्थानों पर डंगा वॉल कार्य के चलते बदतर हुई मार्ग की हालात से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ऊबड़-खाबड़ भरे मार्ग पर पैदल यात्रियों को हिचकोले खाकर गंतव्य पहंुचना पड़ रहा है। इसके साथ ही मिट्टी से भरे गढ्ढों के  ऊपर से गुजर रही गडि़यों की बजह से काफी धूल उड़ रही है, जो साथ लगते दुकानदारों सहित आम जन के घरों तक पहंुच रही है। मुख्य मार्गों के अलावा मुख्यालय के कई लिंक मार्ग भी इसी कंडीशन से गुजर रहे हैं। उधर वाहन चालकों के अलावा व्यापारियों, कारोबारियों सहित आम जन ने विभाग से मार्ग को जल्द पक्का करने की मांग उठाई है, ताकि आगामी गर्मी के दिनों में गाडि़यांे की आवाजाही से उड़ रही धूल से उन्हें छुटकारा मिल सके। उधर वाहन चालक सहित मार्ग पर हर रोज गुजरने वाले राहगीर भी सरकार, जिला प्रशासन के अलावा संबंधित विभाग से ऊबड़-खाबड़ एवं गड्ढों भरे सड़कों मार्गेें की दशा सुधारने केे साथ इन मार्गों को पक्का करने की मांग कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App