देवभराड़ी में फंदे पर झूला ग्रामीण

By: Feb 24th, 2020 12:20 am

मानसिक तनाव में था अभागा, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेजा शव

सुल्याली –पंचायत के देवभराड़ी गांव में 47 वर्षीय सुरेंद्र सिंह  पुत्र गिरधारी ने मानसिक तनाव के कारण अपने कच्चे मकान की छत की कड़ी से फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र ने अपने घर पाले हुए बकरे को बेचने के लिए किसी को  बुलाया हुआ था, वह आज सुबह करीब सात बजे उसके घर पहुंचे, तो उन्होंने घर सोए सुरेंद्र सिंह को अवाज लगाकर जगाना चाहा, पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। थोड़ी देर बाद उन्होंने उनके से भाई सुरेंद्र के बारे पूछा, तो उसके भाई ने कहा कि वह घर में सोया हुआ है, फिर बाद में उसके बडे़ भाई मंगल सिंह ने भी आवाजें लगाईं, पर कोई जवाब नहीं मिला, तो उनहोंने धक्का मार कर दरवाजा खोला तो देखा कि उनका भाई सुरेंद्र फंदे पर लटका हुआ था, तभी  उसने  घर में अपने सभी भाइयों को बताया, फिर पंचायत प्रधान कमी को सूचित किया, फिर प्रधान कमी ने सदवां चौकी में सूचित किया।  जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र सिंह मानसिक तनाव में था। सदवां चौकी से  एएसआई माधो राम ठाकुर अपनी पुलिस टीम के साथ मौके मुआयना किया और भाई के बयान कलमबद किए और नूरपूर डीएसपी डा. साहिल अरोड़ा को सूचित करके घटना के बारे में बताया, तो कुछ देर बाद नूरपूर डीएसपी डा. साहिल अरोड़ा भी मौक पर पहुंचे और उन्होंने वहा मुआयना करके मृत्यु सुरेंद्र सिंह को पोस्टमार्टम के लिए नूरपूर सिविल अस्पताल भेजने को कहा।   नूरपूर डीएसपी डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि एएसआई माधो राम ठाकुर व पुलिस टीम ने घर वालों के बयान कलमबद कर लिए तथा उनकी पत्नि ज्योती को सूचित करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और धारा सीआरपीसी 174 में केस दर्ज किया। बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद करवाई की जाएगी। इस मौके पर पंचायत प्रधान कमी, उपप्रधान नरेश शर्मा तथा आसपास लोग मौजूद रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App