देश के गद्दारों जैसे नारों से हुआ नुकसान

By: Feb 14th, 2020 12:06 am

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी की हार की बताई वजह

File Photo

नई दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को स्वीकार किया कि भाजपा नेताओं के विवादित बयानों से दिल्ली चुनाव में पार्टी को नुकसान हुआ। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों को सीएए और एनआरसी पर जनादेश नहीं माना जा सकता। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शाह ने कहा कि भाजपा के नेताओं को देश के गद्दारों को और भारत-पाक मैच जैसे बयान नहीं देने चाहिए थे। गौर हो कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता व वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के गद्दारों को.. के नारे लगवाकर विवाद पैदा कर दिया था। शाह ने इससे जुड़े सवाल पर कहा कि देश के गद्दारों.. जैसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए था। पार्टी को ऐसे बयानों से संभवतः नुकसान पहुंचा है। हालांकि, उन्होंने आगे पीएम मोदी पर राहुल गांधी के डंडा बयान का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा नेताओं के बयानों को जिस तरह से जोर-शोर से दिखाया गया, उस तरह से राहुल गांधी के बयान को नहीं दिखाया गया। गौर हो कि जहां-जहां भाजपा नेताओं ने विवादित बयान दिए थे, वहां-वहां पार्टी को करारी झेलनी पड़ी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App