दोबारा शुरू की जाए मोबाइल वैन

By: Feb 19th, 2020 12:18 am

सांह पंचायत में लोगों ने शिवभूमि सेवा दल से उठाई मांग, भराड़ी स्कूल में मांगी शिक्षक की तैनाती

भरमौर-शिव भूमि सेवा दल कमेटी खड़ामुख के जनजागरण अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत सांह में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कमेटी की ओर से महासचिव बाली राम व अनिल कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने सडक, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांगें प्रमुखता के साथ शिवभूमि सेवा दल के समक्ष रखी। जिस पर कमेटी की ओर से ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि वह प्राथमिकता के आधार पर बैठक में रखी गई मांगों को मूर्तरूप देने के लिए कंपनी प्रबंधन और प्रदेश सरकार के समक्ष मामला रखेंगे। उल्लेखनीय है कि शिवभूमि सेवा दल ने कुठेहड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट की प्रभावित ग्राम पंचायतों में जन जागरण अभियान आरंभ करने का निर्णय लिया है। इसके तहत शिवभूमि सेवा दल ग्राम पंचायत उलांसा, गरोला, चन्हौता समेत अन्य में बैठकों का आयोजन कर उनकी समस्याओं और मांगों से रू-ब-रू हो चुका है। इसी कड़ी में मंगलवार को सेवा दल ने सांह पंचायत के तहत डल्ली में ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कंपनी प्रबंधन की ओर से मोबाइल वैन के जरिए घर-द्वार स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवा रही थी, लेकिन इसे मौजूदा समय में बंद कर दिया है। उन्होंने मांग रखी कि उपरोक्त सुविधा पुनः पंचायत में आरंभ की जाए। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्कूल भराडी में शिक्षक की कमी को दूर करने के लिए कंपनी प्रबंधन की ओर से एक की तैनाती करने की मांग भी बैठक में रखी। इसके अलावा ग्रामीणों ने पंचायत के सभी धार्मिक स्थानों और गांवों में स्ट्रीट लाईट सुविधा प्रदान करने और पनिहारों की मुरम्मत और निर्माण करने की मांग भी प्रमुखता के साथ बैठक में रखी। इसके अलावा ग्रामीणों ने सीएसआर के तहत अति निर्धन व अक्षमों को पेंशन सुविधा के साथ-साथ मेधावी बच्चों को छात्रवृति प्रदान करने का मामला भी उठाया। उन्होंने पंचायत के सभी गांवों के रास्तों को पक्का करने और जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग भी बैठक में रखी। कमेटी की ओर से ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि उनके द्वारा रखी गई मांगों व समस्याओं को पूरा करने हेतु उचित मंच पर इन्हें रखा जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App