दो दिन में बताओ… कितना किराया वसूला

By: Feb 18th, 2020 12:23 am

डीसी ने मीटिंग में 82 दुकानों की बकाया किराए की वसूली में तेजी लाने के नगर परिषद को दिए निर्देश

हमीरपुर –उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को हमीर भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक (मंडे मीटिंग) का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। हरिकेश मीणा ने कहा कि सभी विभाग सरकार के लैगशिप कार्यक्रमों व अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा हमीरपुर बाजार में नगर परिषद 82 दुकानों के बकाया किराए की वसूली के लिए भी प्रक्रिया में तेजी लाए। दो दिन के भीतर कुल रिकवरी का ब्यौरा तैयार करें और वसूल किए गए किराए की साप्ताहिक रिपोर्ट भेजना भी सुनिश्चित करें। भविष्य में सभी दुकानदारों से माह के प्रथम सप्ताह में किराए की वसूली भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बस स्टैंड के समीप खोखाधारकों को निर्धारित समय सीमा में स्थानांतरित करने और विद्युत कनेक्शन सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करने के भी निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि जनमंच के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें और ई-समाधान में इनके निदान का अंकन भी अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेसहारा पशुओं के लिए गौ सदनों के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान कर रही है। जिला में निर्मित होने वाले गौ सदनों के लिए भूमि की उपलब्धता तथा आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर संबंधित विभाग इसे शीघ्र कार्यरूप प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में स्थित विभिन्न सामुदायिक भवनों, महिला व युवक मंडलों के बेहतर संचालन व रखरखाव के लिए इनका विस्तृत ब्यौरा तैयार करें। इसके लिए भूमि, भवन की स्थापना और वतज़्मान में इसकी उपयोगिता सहित अन्य ऐसे बिंदुओं को इसमें शामिल करें। उन्होंने परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को इस बारे में संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण तथा ग्रामीण विकास से जुड़े सभी अधिकारियों को सड़क किनारे व वनों इत्यादि के समीप खुले में कूड़ा फेंकने वाले हॉट-स्पॉट का नियमित निरीक्षण करने और ऐसे तत्त्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के पुनः निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिषद की संपत्ति का पूर्ण विवरण तैयार करें, ताकि इसके संसाधन बढ़ाने पर कार्य योजना तैयार की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App