दो परिवारों के बीच 40 साल से जारी रंजिश सुलझाई

By: Feb 28th, 2020 12:02 am

 हिसार – हरियाणा के हिसार जिले में नलवा हलके के अंतर्गत आने वाले मंगाली गांव में दो परिवारों के बीच चालीस साल से चली आ रही रंजिश को आज कांग्रेस नेता व विधायक कुलदीप विश्नोई की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में समाप्त करवाया गया।  महापंचायत में धायल और बेनीवाल परिवारों में सुलह-समझौता करवाया गया। वर्ष 1981 में दोनों परिवारों में मामूली कहासुनी हुई जिसके बाद आगे चलकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि दशकों तक दोनों तरफ से जान-माल का भारी नुकसान होता रहा। दोनों परिवारों में अभी तक झगड़े में छह हत्याएं हो चुकी हैं तथा अदालतों में कई मामले विचाराधीन है। इस रंजिश को समाप्त करने के लिए ग्रामीणों ने पहल की और एक समिति का गठन किया गया। समिति ने समझौते के लिए प्रयास शुरू किए और इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में समझौते के लिए श्री बिश्नोई से मध्यस्थता करने का आग्रह किया। स्थानीय बिश्नोई मंदिर में आज महापंचायत हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सदस्यों ने  पुराने गिले शिकवे भुलाकर भविष्य में भाईचारा कायम करने पर सहमति जताई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App