दो महीने में कम करो सीमेंट के दाम

By: Feb 25th, 2020 12:18 am

जिला की संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बिलासपुर –सदर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता आशीष ठाकुर की अगवाई में जिला की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जिलाधीश राजेश्वर गोयल के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम कम किए जाएं। आशीष ठाकुर ने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश पूरे देश के सीमेंट उत्पादकों में से एक बड़ा राज्य उभरकर सामने आया है। फिर भी आज के समय में पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा हिमाचल प्रदेश में जो सीमेंट के दाम है वो बहुत ज्यादा है, जो बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक कृषि प्रदेश है। यहां की मुख्यतः जनता कृषि पर निर्भर करती है, जिसकी वजह से यहां के लोग आर्थिक दृष्टि से बहुत ज्यादा सुदृढ़ नहीं है। सीमेंट उद्योगों के हिमाचल में होने की वजह से दिन-प्रतिदिन यहां का वातावरण दूषित होता जा रहा है, जिसके कारण भयंकर बीमारियों के फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि क्या हिमाचल प्रदेश के लोग सिर्फ धूल और मिट्टी फांकने के लिए ही रह गए हैं और जो फायदा सीमेंट कंपनियों के माध्यम से मिल रहा है, उसका लाभ पड़ोसी राज्यों को क्यों मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि दो महीने के अंदर समूचे प्रदेश के अंदर सीमेंट के दाम कम किए जाए। अन्यथा जिला की सभी संस्थाओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग का चक्का जाम करने पर मजबूर हो जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर निर्मला चंदेल, कर्ण चंदेल, वीरेंद्र संधु, भरत डोगरा, कमल किशोर, जितेंद्र, अजय राणा, मनोज कुमार, श्याम लाल, निशांत, मुनि लाल, देवी राम, अमित, जतिन शर्मा, गोपाल, हर्ष, शुभम,  बाल कृष्ण, सुनील ठाकुर, प्रीतम शर्मा, जगजीत सिंह व आयुष सहित युवा हितेषी क्लब बिलासपुर, व्यास रक्तदाता समिति, कहलूर सेवा संस्था, लाड़ली फाउंडेशन, बाबा नाहर सिंह टैक्सी यूनियन व  ऑटो यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App