द.कोरिया में कोरोना से अब तक 12 मौतें,1261 रोगी

सोल –दक्षिण कोरिया में बुधवार को कोरोना वायरस के 284 नये मामलों के उजागर होने के साथ ही इससे संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 1261 हाे गयी है। इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोक थाम केंद्र (केसीडीसी) के मुताबिक कोरोना वायरस की चपेट में आकर दो और लाेगों की मौत होने के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है। इससे पहले दिन में कोरिया में मौजूद अमेरिकी सेना ने इस बात की पुष्टि की कि उसका एक जवान काेरोना वायरस से संक्रमित है। केसीडीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक दाएगु में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 710 मामलों एवं पड़ोसी उत्तरी गियोंगसांग प्रांत में 317 अन्य मामलों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा राजधानी सोल में कोरोना वायरस के 49 मामलों समेत विभिन्न प्रांतों में बाकी मामले सामने आ चुके हैं। गत सप्ताह कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैला। गत 19 से 25 फरवरी के बीच कोरोना वायरस के 946 मामले सामने आये। देश में सर्वाेच्च ‘रेड अलर्ट’ से लेकर चार स्तरीय अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रीय एसेंबली ने संक्रामक रोगों,मरीजों को अलग रखने और चिकित्सा सेवा के बारे में कानूनों पर पुनर्विचार के लिए तीन विधेयक पारित किये। इन विधेयक में कोरोना वायरस की जांच नहीं कराने पर 2470 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना तथा संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर खुद को ‘क्वारंटाईन’ नहीं कराने या अस्पताल में भर्ती नहीं होने की स्थिति में संबद्ध व्यक्ति को एक साल की जेल या 8220 डॉलर का जुर्माना का प्रावधान किया गया है।