धर्मशाला नगर निगम के बजट में आएगा उछाल

By: Feb 25th, 2020 12:21 am

स्मार्ट सिटी में सरकारी महकमों को खाली जमीन पर बनानी होगी पार्किंग

धर्मशाला-नगर निगम धर्मशाला के बजट में इस बार उछाल देखने को मिल सकता है। सीमित साधनों एवं सरकार द्वारा ग्रीन टैक्स व शराब पर टैक्स लगाने को अनुमति न मिलने के बावजूद नगर निगम कई नई योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान करने जा रहा है। सफाई पर फोक्स करने के साथ-साथ नई पार्किंग योजना, सीवरेज, नए मार्ग बनाने व ग्रीन भवन निर्माण को तवज्जों दी जाएगी। निगम की आय बढ़ाने के लिए पंचायतों से शहरी क्षेत्र में जुड़ने वाले कामर्शियल भवनों पर निगम इस बार टैक्स लगाने का निर्णय भी कर सकता है।  नगर निगम धर्मशाला के महापौर देवेंद्र जग्गी मंगलवार को अपना दूसरा बजट पेश करेंगे। पिछली बार 114 करोड़ का बजट पेश करने वाले जग्गी के बजट में इस बार पिछले साल की अपेक्षा इजाफा होने की आशंका है। भले ही सरकार की ओर से संसाधन बढ़ाने के लिए कोई बड़ा सहयोग नहीं मिल पाया हो, लेकिन सीमित संसाधानों के बावजूद निगम नए क्षेत्रों के व्यवसायिक संस्थानों पर टैक्स लगाने के अलावा विभिन्न माध्यमों से अपनी आय में बढ़ोतरी कर अपने बजट को बढ़ाते हुए अधिक बजट का प्रावधान कर पूरे निगम एरिया को सीवरेज और सफाई व पार्किंग जैसे मूलभूत सुविधाएं देने पर  फोक्स करेगा।  स्मार्ट सिटी का तमगा हासिल धर्मशाला शहर में ग्रीन भवन बनाने की नई पहल की जा रही है। ऐसा करने वाले भवन मालिकों को भी इस बजट में निगम बड़ी राहत प्रदान करते हुए टैक्स में 50 फीसदी की बड़ी छूट का ऐलान करने  वाला है। अब तक सीवरेज सुविधा से वंचित एरिया को सुविधा प्रदान करना भी निगम की प्राथमिकता में रहेगा।  नगर निगम क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा से जूझ रहे सरकारी महकमों की खाली पड़ी भूमि पर ही निगम पार्किंग बनाकर संबंधित विभागों के लिए धर्मशाला आने वाले लोगों को राहत प्रदान करने के लिए बजट में प्रावधान कर इसे महत्त्वाकांक्षी परियोजना को सिरे चढ़ाने पर फोक्स करेगा। इससे बढ़ने वाहनों के बोझ से धर्मशाला को थोड़ी राहत मिल सके। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App