धर्मशाला में चार सिलेंडर फटे, छह झुग्गियां स्वाह

By: Feb 18th, 2020 12:30 am

धर्मशाला  – जिला मुख्यालय धर्मशाला के खड़ा डंडा मार्ग पर पूर्व विधायिका के घर के पास प्रवासियों की छह झुग्गियां राख हो गई। हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग से आठ लाख के करीब नुकसान होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि धर्मशाला के तहत खड़ा डंडा रोड में रहने वाले जांगलू दास, सूरज, भोगी लाल, प्रह्लाद राम, हेमंत कुमार, जो छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी हैं, की झुग्गियों में आग लग गई। इस कारण उनका सारा सामान राख हो गया है। आग लगने से चार गैस सिलेंडर मौके पर फट गए। अभी तक आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है, लेकिन आरंभिक तौर पर शार्ट सर्किट होने की बात कही जा रही है। झुिग्गयों में आग लगने के समय कोई भी मजदूर या उनके परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस व दमकल विभाग के आरंभिक जांच के तहत करीब आठ लाख का नुकसान होने का आकलन किया गया है। उधर, फायर ऑफिसर धर्मशाला स्वरूप कुमार चौधरी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने के बाद दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर काबू पा लिया है। अग्निकांड के कारण चार सिलेंडर में विस्फोट हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App